Saturday, January 30, 2016

मऊ : घोटाला....जिले के 6 ब्लाक में विकास के नाम पर घोटाला

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
act on six blocks Administrators मऊ जिले के छह ब्लाकों में विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों के हुए खेल में बड़ी वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं। गांवों में किए गए भौतिक सत्यापन के बाद सभी ब्लाकों के लिए नियुक्त जांच अधिकारियों ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी थी। जांच रिपोर्टों प्रशासक नियुक्त किए गए एडीओ पंचायत के द्वारा मनमानी, भारी वित्तीय अनियमितता और सरकारी धन की बंदरबांट की शिकायत सही पाईप गई। डीपीआरओ ने वित्तीय अनियमितता के आरोपी छहों एडीओ पंचायती के विरुद्ध् कार्रवाई के लिए निदेशक पंचायती राज को पत्र लिखा है।

लाखो की हेरा फेरी विकास के नाम घोटाला
नवंबर 2015 में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद शासन के निर्देश पर ब्लाकों के एडीओ पंचायत को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया था। आरोप है कि इन प्रशासकों ने मनमानी करके ग्राम निधि खातों से विकास के नाम पर खूब मनमानी की।


कोपागंज ब्लाक में 45 लाख रुपयों की हेराफेरी पाई गई। अपर जिलाधिकारी समीर वर्मा ने इस ब्लाक की जांच की। इसी प्रकार रतनपुरा ब्लाक में भी 54 लाख रुपयों से अधिक का गोलमाल पाया गया। इसके अतिरिक्त फतेहपुर मंडाव ब्लाक , रानीपुर ब्लाक , परदहा ब्लाक और घोसी ब्लाकों में विकास कार्यों के नाम पर किए गए करोड़ों के गोलमाल की भौतिक जांच की।

सत्यापन के आदेश अधिकारियो में हडकंप
सभी जांच अधिकारियों ने संबंधित अभिलेखों के साथ गांवों में पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। डीएम वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने वित्तीय अनियमितता के आरोपी कोपागंज ब्लाक के एडीओ पंचायत अशोक कुमार पांडेय, फतेहपुर मंडाव के एडीओ पंचायत सुरेश यादव , रानीपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत श्रीकांत मिश्रा, रतनपुरा ब्लाक के नीरज मिश्रा , परदहा ब्लाक के एडीओ पंचायत अवधेश सिंह और घोसी ब्लाक के एडीओ पंचायत पारस नाथ वर्मा को वित्तीय अनियमितता का प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया। डीपीआरओ ने इन सभी आरोपी एडीओ पंचायत के विरुद्घ कार्रवाई के लिए निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को पत्र लिखा। जाँच के आदेश होने पर 6 ब्लाक के प्रशासको में हडकंप मच गया है ।

रिपोर्ट : अंजनी राय ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो मऊ

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...