Tuesday, January 26, 2016

शरद पवार के निधन का फर्जी मैसेज

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
गणतंत्र दिवस के दिन खबर आई कि एनसीपी के अध्‍यक्ष शरद पवार का निधन हो गया। बताया गया कि सोमवार को ही शरद पवार का निधन हो गया था, लेकिन गणतंत्र दिवस के वजह से इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की जा रही है।
शरद पवार

शरद पवार के निधन का फर्जी मैसेज

शरद पवार को 24 जनवरी को पुणे के रूबी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबियत खराब बताई गई थी। डॉक्‍टरों के मुताबिक पवार को डायबिटीज और ब्‍लड प्रेशर की वजह से भर्ती करना पड़ा था। हालांकि तब डॉक्‍टरों ने कहा था कि उनकी तबियत में जल्‍द ही सुधार आएगा और 27 जनवरी तक उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा।
इस बीच पवार के निधन की खबर ने सबको चौंका दिया। लेकिन इससे भी ज्‍यादा हैरानी तब हुई, जब पवार ने खुद 26 जनवरी को ट्विटर पर लिखा- ‘मैं बिल्‍कुल ठीक हूं, आपकी सभी की दुआ के लिए शुक्रिया।’ यानी शरद पवार जिंदा और भले-चंगे हैं।
दरअसल, शरद पवार को लेकर एक झूठा मैसेज 26 जनवरी को फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर वायरल हो गया था। इसके बाद से लाेगों ने पवार को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...