Thursday, January 28, 2016

मौलवी ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित किया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। ताजनगरी आगरा में एक मौलवी ने गुरु-शिष्य की परंपरा को कलंकित कर दिया। मौलवी सात वर्ष की बालिका से छह महीने से दुष्कर्म कर रहा था। डरी-सहमी बच्ची ने कल जब परिवार के लोगों को आपबीती सुनाई तो कल जब मामला सामने आ गया। इसके बाद लोगों ने हाफिज की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंपा।
आगरा के शहीद नगर क्षेत्र की एक इबादतगाह में हाफिज सात वर्षीय बालिका से ट्यूशन पढ़ाने की आड़ में छह माह से चाकू की नोंक पर दुष्कर्म कर रहे थे। हाफिज ने बालिका को इसकी जानकारी देने जान से मारने की धमकी दे रखी थी। बालिका अपने घर में ही सहमी और दहशतजदा रहने लगी। बेटी में बदलाव को देख परिवार के लोगों ने शक होने पर पूछताछ की, तो बालिका ने हाफिज की करतूत की जानकारी दी। गुस्साए परिवार के लोगों ने पड़ोसियों के साथ आरोपी हाफिज को पकड़ जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया।
शहीद नगर का 22 वर्षीय अब्दुल इस्लाम हाफिज होने के साथ ही क्षेत्र की एक इबादतगाह में इमाम भी है। सदर क्षेत्र में रहने वाले परिवार ने छह माह पूर्व अब्दुल सलाम से अपनी सात वर्षीय बेटी को अरबी व उर्दू का ट्यूशन पढ़ाने की कहा। हाफिज होने के कारण उस पर परिवार को शक नहीं हुआ। इसका लाभ उठाकर उसने बालिका का शारीरिक शोषण शुरू कर दिया। इस दौरान उसने बालिका के साथ कई बार दुष्कर्म और दुष्कृत्य कर डाला। परिवार तथा अन्य किसी को इसकी जानकारी देने पर उसे चाकू दिखा जान से मारने की धमकी दे रखी थी। इससे बालिका के व्यवहार में काफी बदलाव आ गया, वह घर में सहमी-सहमी रहने लगी, हाफिज का नाम सुनते ही दहशतजदा हो उठती। करीब पांच माह से बेटी के व्यवहार में बदलाव से परिजनों को शक हो गया। कल मां ने बेटी को भरोसे में लेने के बाद पूछताछ की, तो उसने हाफिज अब्दुल सलाम की करतूतें उजागर कर दीं। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने कल रात हाफिज को दबोच लिया। फिर जमकर पिटाई की गई।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...