Thursday, January 28, 2016

2 बच्चों की मां और युवती का अपहरण

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के जनपद में अलग-अलग स्थानों से दो बच्चों की मां और एक युवती का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अपहर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 
कटेरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कांड़ौर निवासी स्वामी प्रसाद पुत्र घनश्याम दास ने पुलिस को बताया कि उसकी 17 साल की बेटी जब खेत से घर जा रही थी तो उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर अगला कर लिया गया।
पुलिस ने उसकी सूचना पर आरोपी काड़ौर निवासी अरुण कुमार उर्फ लाला और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 366, 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के नदीपार कटरा निवासी राजेश कुमार पुत्र बेनीप्रसाद ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसकी शादीशुदा बेटी अपने दो बच्चों के साथ मायके आई थी। यहां से दो लोगों मे उसका अपहरण कर लिया और उसके बच्चों को भी विपक्षी उठा ले गए।
पुलिस ने उसकी सूचना पर आरोपी कटेरा थाना क्षेत्र के निवासी प्रमोद व जानकी के खिलाफ साजिशन अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...