Wednesday, January 27, 2016

बलरामपुर : अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की

.मामला बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है. जहां कुठेरा गांव में 30 वर्षीय दिलीप सिंह उर्फ रिंकू का घर है. बुधवार को लगभग साढे दस बजे दो अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे. और दरवाजे पर पहुंचकर दिलीप को आवाज़ लगाई.
आवाज सुनकर जैसे ही दिलीप घर के दरवाजे पर आया, दोनों अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. गोली सीने पर लगी. और दिलीप नीचे जमीन पर गिर पड़ा. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर दोनों कातिल मौके से फरार हो गए.
गोली चलने की आवाज़ सुनकर दिलीप के घरवाले और गांव वाले उसकी तरफ दौड़े लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. फौरन इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलीप के शव को कब्जे में ले लिया.
बलरामपुर पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.दिलीप को गोली मारने वाले हमलावरों का अभी तक कुछ पता नहीं

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...