Friday, January 29, 2016

बाराबंकी : ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना 1 को जारी होगी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी चुनाव आयोग ने डीएम अजय यादव और एसपी अब्दुल हमीद से ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। आयोग ने बताया कि जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए एक फरवरी को अधिसूचना लागू कर दी जाएगी। इसी दिन से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी जो 5 फरवरी तक 11 बजे तक होगी। पांच फरवरी को प्रमुख पद के दावेदार ब्लॉकों पर 11 से 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 6 फरवरी को नाम वापसी तथा 7 फरवरी को मतदान होगा और इसी दिन तीन बजे के बाद मतगणना होगी।

इस दौरान मतदान और मतगणना कराने की जानकारी भी आयोग ने दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद अधिकारियों ने आयोग को बताया कि प्रमुख पद के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की फोटो युक्त मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी गई है। एडीएम हरिकेश चौरसिया ने बताया कि जिले में अधिसूचना एक फरवरी को लागू होगी।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...