Friday, January 29, 2016

बस्ती : शिकारियों ने सांभर को मार गिराया काट ले गये सींग

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती शहर के पास ही कुआनो नदी के किनारे कुछ दूरी पर स्थित भूअर निरंजनपुर गांव के खलगंवा पुरवे के लोग सुबह खेतों की ओर निकले तो भगौती के गेहूं के खेत में हिरन का शव देखा। उसके शरीर से खून निकल रहा था। लोगों को लगा कि जैसे कुछ देर पहले ही उसकी मौत हुई हो।

उसके पेट पर गोली मारे जाने के दो निशान मिले हैं। नर हिरन के कुछ अंग और उसकी दोनों सींगे कटी थीं। चमड़ी भी उधेड़ने की कोशिश की गई थी। गांव के लोगों ने हिरन के शिकार की आशंका जताई है। उनका कहना है कि गांव वालों कोदेख कर शिकारी हिरन का शव छोड़ कर भाग गए होंगे।

गांव के रामकिशुन यादव का कहना है कि उनके गांव के किनारे नदी और बड़ी संख्या में झाड़ के कारण कुछ हिरन रहते हैं। गांव के लोग अक्सर इनको कुलाचे मारते देखते हैं।

डीएफओ केडी सिंह का कहना है कि जिस हिरन का शव खेत में मिला है, वह नर है और सांभर प्रजाति का है। वनकर्मियों को मौके पर भेजकर हिरन के शव को कब्जे में लिया गया है। उसकी मौत के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है। जरूरत पड़ी तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...