पटना के जक्कनपुर इलाके में एक युवती को बीच बाजार में गोली मार दी गई। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 23 जनवरी को युवती फ्लाइट से इंदौर से पटना आई थी। आज ही युवती को ट्रेन से वापस इंदौर जाना था।
वारदात के वक्त युवती ऑटो में सवार होकर होटल से स्टेशन के लिए निकली थी, तभी रास्ते में मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने उसे गोली मारी थी। जिस जगह लड़की को गोली मारी गई है उससे कुछ दूरी पर थाना भी है।
पुलिस के मुताबिक युवती की अपने कमरे के बगल वाले कमरे में रह रहे किसी शख्स से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद युवती स्टेशन जाने के लिए होटल से निकली थी, जहां रास्ते में उसे गोली मार दी गई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है युवती इंदौर से पटना आई क्यों थी।
No comments:
Post a Comment