Sunday, January 24, 2016

मध्यप्रदेश : रीवा जमीन के लिये भाई बना भाई का दुश्मन

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मध्यप्रदेश: रीवा नगमा निवासी जवाहर लाल सोनी स
पुत्र मनीलाल सोनी अपने छोटे भाई श्रवणकुमार सोनी के साझेदरी मे जवा हल्के के  उचाडीह मे 1985 मे साझात मे नर्वदा चन्दपुरिया उचाडीह से एक एकड लगभग दस हजार मे खरीदी गई  थी  जिसमे दोनो भाई ने सझात मे एक जमीन खरीदी थी ।मामला प्रकाश मे आया जवा थाना क्षेत्राअर्तगत नगमा के दो भाइयो का मामला
परन्तु आज उसी बड़े भाई ने अपने भाई  के हिस्से को  हडप लेना चाहता है ।वही पुलिस की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग गया है ।
जवा थाना प्रभारी भी उसके साथ भाई का हिस्सा हडपने मे सहयोग दे रहे है । आज अति का अन्त तब हो गया जब ब्रेक न्यूज़  टीम से अमन तिवारी जब पूरे मामले का हाल जानने उचाडीह मौके पर पहुचे तो वहा पर इस कलियुगी भाई ने अपने भाई के परिजनो को डराने एव धमकाने के लिए आस पास के दर्जनो नामचीन अपराधियो को वैठाया हुआ था  जो खुले आम पीडित श्रवण शोनी एव उसके परिजनो को गाली देकर कर जान से मारने की बात कह रहे थे । भाई ने सम्मपत्ति के खातिर छोटे भाई के पत्नी पर अपने गुर्गो से कराया प्राण घातक हमला
रिपोर्ट : अमन तिवारी रीवा

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...