Tuesday, January 26, 2016

झांकी टूटी, जनेश्‍वर की मूर्ति तारों में उलझी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आज 67वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा के सामने जवानों के परेड को सलामी दी और राज्‍यपाल राम नाईक ने ध्‍वजारोहण किया। तिरंगा फहाराने के बाद लखनऊ शहर के विकास की झाकियां निकाली गईं। इन झाकियों को देखने के लिए सीएम अखिलेश समेत गई गणमान्‍य उपस्थित थे। इसी बीच सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी निकाली गई। ये झांकी अभी कुछ कदम ही चली थी कि तारों के जंजाल में उलझ गई और पीछे चल रही झाकियों का काफिला करीब 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। पुलिस प्रशासन की मदद से झांकी को तारों के जंजाल से निकाला गया। इस नजारे को देखने के बाद सीएम के चेहरे पर गुस्‍सा साफ देखा जा सकता था।
a2
जनेश्‍वर मिश्र की प्रतिमा भी तारों में फंसी
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी के अंतर्गत जनेश्‍वर मिश्र की प्रतिमा को रखा गया था। ये झांकी कुछ ही दूर चली थी कि जनेश्‍वर मिश्र की मूर्ति तारों में उलझ गई और टूटने से भी बची। मर्ति जैसे ही तोरों में उलझी, प्रशासनिक अमला परेशान हो गया। इस पूरे नजारे को सीएम अखिलेश यादव, राज्‍पाल राम नाईक समेत कई गणमान्‍य देख रहे थे। तारों में उलझने की वजह से करीब 15 मिनट तक झाकियों का काफिला रोक दिया। बता दें कि, सपा सरकार की ये फजीहत देखकर वहां आम जनता में मौजूद कुछ लोग हंस भी रहे थे।
a3
मेट्रो प्रोजेक्‍ट भी तारों में उलझा
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पीछे मेट्रो प्रोजेक्‍ट की झांकी चल रही थी। लखनऊ में मेट्रो सीएम अखिलेश का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। इसके बावजदू भी झांकी तैयार करने वालों ने कोई ऐहितयात नहीं बरती। बता दें कि, झांकी निकाले जाने के दौरान मेट्रो प्रोजेक्‍ट एक अहम हिस्‍सा टूटकर नीचे गिर गया और लोग नजारे को देखकर हंसने लगे। हालांकि, ये बात सीएम को बहुत बुरी लगी, लेकिन मौके की नजाकत को देखकर उन्‍होंने अपने गुस्‍से पर काबू किया।
a5
कैसी झांकी, कैसी तैयारी
बिजली के तारों के बीच झाकियों का फंसना और सीएम अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्‍ट का एक अहम हिस्‍सा टूटकर गिरना इसी बात की ओर संकेत करता है कि अधिकारियों ने कोई खास तैयारी नहीं की थी। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...