Friday, January 29, 2016

बाराबंकी : हैदरगढ़ लाइन मैन की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति चालू करने पर लगातार दो बार लाइन ट्रिप हो गई। लाइन में ब्रेक डाउन होने से कस्बे की विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं हो पा रही थी। उपकेंद्र पर मौजूद कोतवाली के अंदऊमऊ गांव निवासी संविदा लाइन मैन राम नरायन (35) पुत्र रामफेर ने लाइन को शट डाउन कर दिया और पोल पर चढ़कर विद्युत तार दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान लाइन मैन पोल से नीचे लिल्हौरा माइनर की फर्श पर गिर गया। लोग उसे सीएचसी ले गए जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवारीजनों व ग्रामीणोें ने अवर अभियंता का घेराव किया।

इसके बाद शव स्ट्रेचर समेत उठा कर मार्ग अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन के लिए तहसील कार्यालय की ओर जाने लगे। परिवारीजनों तथा भाकियू के अध्यक्ष हरीराम पाल व नगर चेयरमैन अखिलेश सिंह से उपखंड जेपी गौतम ने वार्ता कर पावर कार्पोरेशन से एक लाख रुपए की तत्काल सहायता दिलाए जाने व बाद में विभागीय बीमा व एक लाख की सहायता चेक दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सुल्तान अशरफ सिद्दीकी ने डीएम से वार्ता की। मृतक की पत्नी जनकलली की तहरीर पर उपखंड अधिकारी जेपी गौतम व अवर अभियंता प्रकाश चंद्र यादव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...