Saturday, January 30, 2016

बाराबंकी : छेड़खानी के मामले में महिला आयोग ने एसपी से तलब की रिपोर्ट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी एक स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा है। 28 जनवरी की दोपहर में वह स्कूल से घर लौट रही थी तभी एक ऑटो पर सवार तीन युवक पहुंचे और उससे छेड़छाड़ करने लगे। आरोप है कि तीनों युवक छात्रा को जबरन ऑटो में बैठाकर भाग निकले और चलते ऑटो में उससे रेप का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा ने ऑटो के अंदर ही शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद आसपास के लोगोें ने ऑटो को दौड़ा लिया। भीड़ को आता देख दो आरोपी भाग निकले जबकि एक आरोपी सोनू उर्फ हुसैन अली पुत्र चुन्ना निवासी चंदना मोहल्ला को पकड़ लिया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया था।

वहीं इस घटना का संज्ञान राज्य महिला आयोग ने भी लिया है। आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने इस मामले की रिपोर्ट एसपी अब्दुल हमीद से तलब की है। शनिवार को पुलिस ने इसी वारदात से जुड़े गुफरान नामक युवक को पुलिस लाइन चौराहे के पास से पकड़ा है। हालांकि कोतवाल रवींद्र सिंह किसी युवक की गिरफ्तारी की बात से इंकार कर रहे हैं। एएसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि छात्रा से छेड़छाड़ मामले में राज्य महिला आयोग से जवाब मांगा गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...