Thursday, January 28, 2016

सुल्तानपुर : वरुण गांधी आज, दस जनसभा को संबोधित किया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद अब सांसद वरुण गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ से अमेठी से सटे सुलतानपुर जिले की नब्ज को टटोलेंगे। वरुण गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं।
एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंच रहे भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद तथा राहुल गांधी के चचेरे भाई वरुण गांधी की आज सुल्तानपुर में दस जनसभा है। वह पांच घंटे के अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर दस जनसभा करेंगे। यानी हर आधा-आधा घंटा के अंतराल पर उनकी एक जनसभा होगी। वह भी सिर्फ जयङ्क्षसहपुर विधानसभा क्षेत्र में ही जनसभा करेंगे। सांसद गांधी जयङ्क्षसहपुर में मिश्रौली चौराहे पर 11.30 बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके हर आधे घंटे बाद रामबहादुर धाम, सरतेजपुर, बृजवारी तिराह, बाल शिक्षा निकेतन, दमोदरा, मानापट्टी तिराहा, अकोढ़ी चौराहा, हनुमान मंदिर ममरवा, इरूल तिराहा, कूरेभार बाजार, पुरखीपुर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन सभी सभाओं की योजना बना ली है

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...