Wednesday, January 27, 2016

संतकबीरनगर : पूर्व विधायक की रिहाई पर शांत हुए समर्थक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
संतकबीरनगर में ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में पुलिस के हस्तक्षेप तथा पूर्व बसपा विधायक मोहम्‍मद ताबिश खान की गिरफ्तारी से आक्रोशित समर्थको नें मंगलवार को धर्मसिंहवा थाने पर जमकर हंगामा किया। पूर्व विधायक को एसओ धर्मसिंहवा तथा सिपाहियों से बदसलूकी के आरोप में हिरासत में लिया गया था। जिस पर उनके नाराज हज़ारों समर्थको द्वारा थाने का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया गया। भारी पुलिस बल के साथ पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौेजूद रहे। फिलहाल संतकबीरनगर में शांति बनी हुई है।

संतकबीरनगर

संतकबीरनगर में पूर्व विधायक की रिहाई पर शांत हुए समर्थक

संतकबीरनगर में पूर्व विधायक के समर्थन में आई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे हालात बिगड़ गए। बाद में मौके पर पुलिस अफसरों ने भारी जनदबाव को देखते हुए पूर्व विधायक को रिहा किया और उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया जिन्‍होंने पूर्व विधायक को हिरासत में लिया था। तब जाकर विधायक के समर्थकों की भीड़ शांत हुई। इस मामले में संतकबीरनगर में थाने के एक चर्चित सिपाही की भूमिका क्षेत्र में खूब चर्चा में है। कहा जा रहा है कि इस सिपाही ने प्रशासन और पूर्व विधायक को आपस में भिड़ा दिया । बताया जा रहा है कि यह सिपाही पहले भी अपने पूर्व के तैनाती स्थलों पर भी काफी चर्चित रहा है। हालांकि प्रशासन की सूझबूझ से एक बहुत बड़ा विवाद फिलहाल टल गया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...