जयपुर में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा की पीठ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने आईएसआईएस के हवाले से लिखी इबारत में 26 जनवरी को तबाही मचाने की धमकी दी है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गाढ़े लाल रंग के वार्निश से अज्ञात व्यक्ति ने लिखा है ‘‘ 26 जनवरी को तबाही होगी ।’’ उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।इधर पुलिस महानिरीक्षक डी सी जैन ने कहा कि यह किसी की शरारत हो सकती है। लेकिन इसके बावजूद सतर्कता बढा दी गई है । अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही है । उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment