Tuesday, January 26, 2016

गोलियों की तड़तड़ाहट, जागा प्रशासन, खनन पर रोक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कौशांबी में यमुना नदी की घाटी में खननमाफियाओं द्वारा बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटो में भारी तनाव था। नतीजा सोमवार की रात तब सामने आया जब दो पक्षों में सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं। कानून व्यवस्था को बेपटरी होते देख प्रशासनिक अधिकारी भी हरकत में आ गए और किसी तरह हालात पर काबू पाते हुए अवैध खनन वाले बालू घाट बंद करा दिए है।
कौशांबी

कौशांबी में यहां होता है अवैध खनन

इलाहाबाद के राजस्व इलाके के कौशांबी के असरावल खुर्द व असरावल कला यमुना घाटों पर खनन माफियाओं द्वारा बालू का खनन किया जा रहा था। घाट पर हजारों मजदूर युद्ध स्तर पर काम किया करते थे। निकासी व लोडिंग को लेकर जिस तरह सोमवार की रात दो माफियाओं में भारी गोली बारी हुई इससे प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह से हरकत में आ गए। अधिकारियों ने असरावल खुर्द समेत पिपरहटा यमुना घाटों पर अवैध खनन बंद करा दिए है।
गौरतलब है कि मीडिया लगातार इस मसले को उठा रहा था लेकिन प्रशासन तंत्र आंखें मूंदें बैठा रहा था। आशंका थी कि जल्द ही कोई कांड होगा और वह हो गया। लोग तो खनन में पुलिस की मिलीभगत भी कह रहे हैं।
दो भाइयो का नाम संदेह के घेरे में
पिपरी थाना अंतर्गत यमुना नदी के पिपरहटा घाट पर अवैध तरीके से बालू का खनन किये जाने के मामले में इलाहाबाद मण्डल के कमिश्नर की निगाह में दो सगे भाइयों के नाम आया है।
चर्चा है की इन दोनों भाइयों द्वारा करोड़ों की राजस्व की क्षति पहुंचायी गयी है। मामले में जाँच टीम गठित कर दी गयी है। विभागीय सूत्र यहाँ तक बताते है कि इन दोनों भाइयों के सर पर सिंडीकेट का हाथ था जो सत्ता पक्ष के एक मंत्री के इशारे पर जिले में डेरा डाल अवैध खनन समेत गुंडा टैक्स की वसूली करा रहे हैं।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...