Friday, January 29, 2016

कार्यालयों में नहीं बैठते हैं कप्‍तान साहब, सच जान कर डीजीपी का पारा चढ़ा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊ। जनता की नहीं सुनते पुलिस कप्‍तान। कार्यालयों में समय नहीं देते हैं एसएसपी। यह सच जानने के बाद यूपी पुलिस के डीजीपी जावीद अहमद ने पुलिस कप्‍तानों को सख्‍त हिदायत दी है। डीजीपी ने पुलिस कप्‍तानों का समय तय कर दिया है। अब राेज पुलिस कप्‍तानों का समय कार्यालय में होगा सुबह दस से 12 बजे तक। जनता को सुनने के लिए पुलिस कप्‍तानों का समय तय कर देने से पीडि़तों को भी राहत मिलेगी। उनकी सुनवाई हो सकेगी। डीजीपी ने कहा कि ज्‍यादातर एसएसपी और एसपी अपने कैम्‍प कार्यालय से ही काम निपटाते हैं इसलिए पुलिस कप्‍तानों का समय तय हो गया है।

पुलिस कप्‍तानों का समय

पुलिस कप्‍तानों का समय पर न मिलने की समीक्षा होगी

डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि पुलिस कप्‍तानों का समय तय कर दिया गया है। अब सुबह 10 बजे से 12 बजे के मध्य कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याओं को सुनना होगा। इसके बाद भी पुलिस कप्‍तानों का समय पर न मिलने की समीक्षा कराई जाएगी। मुख्‍यालय के वरिष्‍ठ अधिकारी समीक्षा करेंगे। पुलिस महानिदेशक की तरफ से सभी पुलिस कप्‍तानों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला मुख्यालय पर पुलिस की गतिविधियों का केन्द्र बिन्दु होता है, न केवल मिलने वाले आगन्तुकों एवं पीडि़तों अपितु पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों, प्रशासनिक कार्यों, लेखा सम्बन्धी कार्यों एवं न्यायालय से सम्बन्धित कार्य जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य भी पुलिस कार्यालय से ही सम्पादित एवं निस्तारित होते हैं।
कैम्‍प कार्यालय से ही काम चलाते हैं कप्‍तान
डीजीपी ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि जनपद में नियुक्त पुलिस कप्‍तानों का समय कार्यालय में तय नहीं है। प्रायः नियमित रूप से उपस्थित ही नहीं होते हैं। कैम्प कार्यालय से ही कार्य संचालित करते हैं। यह कार्य संस्कृति पुलिस जैसे जनसेवा वाले एवं अनुशासित बल के लिए नितान्त अनुपयोगी है।  पुलिस अधीक्षक के अपने कार्यालय में नियमित रूप से कुछ समय के लिये न बैठने की बढ़ती हुई प्रवृत्ति के परिप्रेक्ष्य में उनके द्वारा यह निर्देश दिया जाना अपरिहार्य हो गया है कि सभी प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य जनता से मिलने, उनकी समस्याओं को सुनने एवं दैनिक शासकीय कार्यों को सम्पादित किये जाने के लिए पुलिस कार्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...