ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ। विधान परिषद चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों से 36 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। विधान परिषद के इन सदस्यों का कार्यकाल 15 जनवरी को समाप्त हो चुका है। विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गयी है। आयोग के मुताबिक 15 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और तीन मार्च को मतदान और छह मार्च को मतगणना होगी। आयोग ने जो चुनाव कार्यक्रम तय किया है उसके मुताबिक आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होगी।
विधान परिषद चुनाव: 15 को नामांकन, 18 फरवरी तक नाम वापसी
विधान परिषद चुनाव के लिए 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 18 फरवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। स्थानीय निकाय की रिक्त होने वाली 36 सीटों के लिए मतदान तीन मार्च को होगा। मतदान पूर्वान्ह आठ से शाम चार बजे तक होगा और मतगणना छह मार्च को होगी। आयोग के मुताबिक स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव जिन 36 सीटों के लिए होने हैं। वे हैं मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बहराइच, बाराबंकी, गोण्डा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फर्रूखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर।

No comments:
Post a Comment