Sunday, January 24, 2016

उत्तर प्रदेश : किसान आयोग के गठन की मांग

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के किसानों के साथ हो रहे भेदभाव और उपेक्षा को लेकर किसान मंच ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पदयात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपेक्षात्मक रवैये को लेकर सवाल खड़ा किया है। किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा है कि किसानों का भला तभी होगा, जब केंद्र सरकार किसान आयोग का गठन करेगी।
दीक्षित ने कहा, “शनिवार को राहुल गांधी बुंदेलखंड आए और किसानों के लिए पदयात्रा की। राहुल गांधी को किसान आयोग बनाने के समर्थन में आगे आना चाहिए और किसानों व गांवों को समृद्व बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि किसान मंच राहुल गांधी से ‘किसान आयोग’ बनाने का समर्थन करने की मांग करता है।
उन्होंने कहा, “किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उनके आने पर शहर वासियों की सारी उम्मीदें टूट गईं। मोदी जी लखनऊ आए पर उन्होंने न ही अपनों को याद किया और न ही उन्हें कर्ज में दबे किसानों की या आत्महत्या करते उनके परिवारों की याद आई।”
दीक्षित ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर किसानों की बदहाली पर सोचना होगा।
राहुल गांधी शनिवार को बुंदेलखंड में थे। वहां उन्होंने महोबा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की और लगभग आठ किलोमीटर पदयात्रा भी की।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा था

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...