Monday, January 25, 2016

आधे से ज्यादा मंत्री पैसा कमाने में व्यस्त: मुलायम

समाजवाद पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रियों की जमकर खिंचाई की। मुलायम ने आरोप लगाया है कि अखिलेश के आधे से ज्यादा मंत्री पैसा बनाने में व्यस्त हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की अखिलेश सरकार के मंत्रियों की कारगुजारी को लेकर फिर नाखुशी जाहिर हुई।
सपा मुखिया ने कहा कि आचरण सुधारने के लिए लगातार टोके जाने के बावजूद अभी भी कई मंत्रियों में कोई सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ मंत्रियों के आचरण में सुधार आया है लेकिन कई मंत्री आज बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री पैसा कमाने में जुटे है अगर उन्हें पैसा ही कमाना था तो राजनीति में आने के बजाय कोई व्यापार कर लेते।अखिलेश यादव के आधे से ज्यादा मंत्री पैसा कमाने में व्यस्त: मुलायम

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...