Thursday, December 31, 2015

बलिया : दरोगा ने की खाकी को शर्मसार

एक पुलिस चौकी इंचार्ज एक घर में युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। ग्रामीणों ने दरोगा को घर में बंद कर दिया। 100 नंबर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। 
सीओ सदर बाबू लाल यादव, नरहीं एसओ रामरतन सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पहुंच गए। सीओ के मुताबिक मामले की जांच बैठा दी गई है। उधर पुलिस कप्तान अनीस अहमद ने कहा कि घटना की जानकारी अभी तक नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
नरहीं थाने के एक पुलिस चौकी इंचार्ज का पास के ही एक गांव में काफी दिनों से आनाजाना था। पुलिस चौकी का एक सिपाही अक्सर दरोगा को लेकर गांव की एक युवती से मिलने रात के वक्त जाता था। पुलिस की गाड़ी रात के वक्त एक घर के सामने रुकती थी और दरोगा वहां घंटों वक्त बिताता था। यह देेख आसपास के लोग परेशान थे। बुधवार को ग्रामीण पहले से ही दरोगा को पकड़ने के लिए तैयार थे। 
रात लगभग नौ बजे चौकी इंचार्ज एक सिपाही के साथ बाइक से युवती के घर पहुंचा। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो दारोगा और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर आगबबूला हो गए। ग्रामीणों ने पहले दरोगा को थप्पड़ जड़ा, फिर दरवाजा बंद कर दोनों को घर में ही कैद कर दिया। इसके बाद 100 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी।


इस पर एसओ मौके पर पहुंच गए। मौके की नजाकत को भांप थानाध्यक्ष ने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। मौके पर तत्काल सीओ बाबूलाल यादव पहुंच गए। घटना को लेकर ग्रामीणों में जबर्दस्त उबाल है। इस संबंध में सीओ सदर बाबूलाल यादव ने बताया कि मामले की जांच बैठा दी गई है। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। 

यूपी : IPS अफसरों को मिला नए साल का तोहफा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
लखनऊः आज प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारीयों की डीपीसी कर दी है। 1998 बैच के 8 आईपीएस अधिकारीयों को डीआईजी से आईजी के पद पर प्रमोशन कर दिया गया। 2002 बैच के 11 आईपीएस अधिकारीयों को एसपी से डीआईजी बना दिया गया।
मिली सूचना के मुताबिक डीआईजी इलाहाबाद रेंज भगवान शंकर श्रीवास्तव, अमित चन्द्रा डीआईजी ट्रेनिंग मुख्यालय, पियूष मोर्डिया डीआईजी ,बीएसएफ(GOI),सुवेन्द्र कुमार भगत डीआईजी वाराणसी रेंज,बीडी पाल्सन डीआईजी (GOI), के सत्यनारायन डीआईजी (प्रतिनियुक्ति आंध्रप्रदेश),पद्मजा चौहान डीआईजी ACO,राम क्रष्ण चतुर्वेदी डीआईजी गोरखपुर रेंज को आईजी के पद पर नियुक्त किया गया।
2002 बैच के आईपीएस अधिकारी एसपी शची घिल्ड्याल, एसपी अपर्णा कुमार, एसपी धर्मवीर ,एसपी प्रदीप कुमार यादव,एसपी वजीह अहमद, एसपी उदय शंकर जायसवाल, एसपी शरद सचान, एसपी राकेश चन्द्र साहू, एसपी जितेन्द्र कुमार शाही, एसपी जवाहर, एसपी डॉ उमेश चन्द्र श्रीवास्तव को डीआईजी के पद पर नियुक्त किया।
PPS कैडर के अफसरों की भी डीपीसी हुई। जिसमें 65 पुलिस उपाधीक्षकों को अफसरों का उच्च वेतनमान मिला।

बागपत : लूट का विरोध करने पर मार दी गोली

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बागपत जिले में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
यह वारदात बागपत के बावली इलाके में हुई. बीती रात 55 वर्षीय दूध व्यवसायी विनोद अपने 23 वर्षीय बेटे गौरव के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बड़ौत से अपने गांव छछरपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में बावली फाटक के पास हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें लूट के इरादे से रोक लिया.
जब बदमाशों ने विनोद और गौरव से लूटपाट करने की कोशिश की तो पिता-पुत्र उनका विरोध करने लगे. इसी बात पर बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी. गोली लगने से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया.
किसी राहगीर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घायल गौरव को इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि विनोद का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

नोटों पर अब अम्बेडकर और विवेकानंद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अगर एक ऐकडेमिक और पॉलिसी एक्सपर्ट के प्रस्ताव को सत्ता के गलियारों का समर्थन मिलता है, तो देश के करंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा भीमराव आंबेडकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें भी छपेंगी। जिस एक्सपर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह प्रस्ताव भेजा है, वह कभी सोनिया गांधी की अगुवाई वाली नैशनल अडवाइजरी काउंसिल के मेंबर हुआ करते थे।

करंसी नोटों पर किसकी फोटो छपे, यह हाई लेवल पॉलिसी और गहन विचार-विमर्श का मसला है। 1996 से अब तक सभी नोटों पर सिर्फ महात्मा गांधी की तस्वीर छपती है। इसमें बदलाव अहम और बुनियादी कदम होगा। नैशनल अडवाइजर काउंसिल (एनएसी) और खत्म हो चुके प्लानिंग कमिशन के मेंबर रह चुके नरेंद्र जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सुझाव दिया है। जाधव आंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री की अगुवाई में बनी नैशनल कमिटी के छह गैर-सरकारी सदस्यों में से एक हैं।


यह प्रस्ताव स्वीकार हुआ तो भारतीय करंसी पर गांधी के अलावा आंबेडकर और विवेकानंद भी नजर आएंगे।

जाधव ने अपने इस सुझाव की पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया, 'मैंने कमिटी की पहली बैठक के दौरान प्रधानमंत्री को यह सुझाव दिया। मैंने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की करंसी में कई शख्सियतों की तस्वीरें रहती हैं और भारत में भी ऐसा किया जा सकता है। हमारे नोट पर कई और महानुभावों खासतौर पर भीमराव आंबेडकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर हो सकती है।' उनका कहना है कि उनके सुझाव को पूरी स्वीकार्यता मिलेगा या नहीं, यह तो आने वाले वक्त ही बताएगा, लेकिन हाल में सरकार ने आंबेडकर की याद में सिक्का जारी किया है।

एनएसी के इस पूर्व मेंबर की दलील है कि आंबेडकर बेहतरीन मौद्रिक अर्थशास्त्री थे और रिजर्व बैंक की स्थापना में उनका बौद्धिक योगदान अहम है। उन्होंने कहा, 'इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय नोटों पर आंबेडकर की मौजूदगी बेहतर कदम होगा।' जाधव ने आंबेडकर पर काफी काम किया है और वह कभी कांग्रेस नेताओं के करीबी माने जाते थे। वह एनएसी के एकमात्र ऐसे मेंबर हैं, जिसे बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में अहम रोल मिला।

मेरठ :पूर्व सैन्य अधिकारी के घर से 23 बच्चे मिले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 मेरठ जिले में छापे के दौरान एक घर से 23 बच्चों को बरामद किया गया है. यह घर सेना के एक पूर्व अधिकारी का है.
मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बुधवार को पुलिस के साथ मिलकर शहर के शास्त्री नगर में एक मकान पर छापा मारा. जहां से 23 मासूम बच्चे बरामद किए गए. बच्चों की बरामदगी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
छापे की कार्रवाई के दौरान बच्चे बरामद होने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. मकान के बाहर बच्चों को देखकर भीड़ भी जमा हो गई. छापामार दल में शामिल चाइल्ड लाइन की निदेशिका अनीता राणा और बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर ने बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया.
मकान में बच्चों से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. न ही बच्चों को यहां रखने का मकसद साफ हो पाया. हालांकि बच्चों की देखरेख के लिए वहां कुछ लोग मौजूद थे. जिनसे पूछताछ की जा रही है. छापे की कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चों का रिकार्ड न होने पर शंका जताई.
कुछ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बच्चों को धर्मांतरण के लिए यहां रखा गया था. हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा. पुलिस इस केस को मानव तस्करी से जोड़कर भी देख रही है.

मानसी ‘नीली छतरी वाले’ में नजर आएंगी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
रब से सोना इश्क’ और ‘दो दिल बधे एक डोरी से’ जैसे धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव अब लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘नीली छतरी वाले’ में देवी पार्वती के किरदार में नजर आएंगी। जिस तरह शिव (हिमांशु सोनी) केवल भगवान दास (राजेश कुमार) को ही दिखाई देते हैं, उसी तरह पार्वती केवल उनकी पत्नी बॉबी (दिशा सावला) को ही दिखाई देंगी।मानसी ने कहा, “मैं पौराणिक शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं और मैं ज्यादातर देवी के रूप में नजर आऊंगी। इसकी सबसे अजीब बात यह है कि ‘नीली छतरी वाले’ की शूटिंग भी वहीं हो रही है, जहां ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग हुई थी।”
उन्होंने कहा, “मुझे वही मेक-अप रूम मिला है, जिसका मैंने पहले इस्तेमाल किया था। यह अच्छी शुरुआत है और मैं भावुक हूं। चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद मैं इसमें काफी सहज हूं।”

हमीरपुर : सपा विधायक के बेटे ने बैरियर के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कानपुर देहात में सपा जिला अध्यक्ष के बेटे द्वारा पिटाई से आंदोलित एआरटीओ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार को हमीरपुर में सपा विधायक के बेटे ने जिला परिषद के बैरियर के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद असलहा लहराते हुए अपने साथियों के साथ भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, सपा के हमीरपुर के सदर विधायक शिव चरण प्रजापति के
बेटे अलोक प्रजापति ने अपने असलहाधारी गुर्गों के साथ मिलकर जिला परिषद के बैरियर के तीन कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया. इसके बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले. वे बैरियर कर्मियों द्वारा वाहन शुल्क मांगने से नाराज हो गए थे. आरोप है कि उनके द्वारा अवैध खनन कर लाई जा रही गाड़ियों को पास किया जा रहा था.
पुलिस के मुताबिक, बैरियर कर्मियों ने शिकायत की है कि वे विधायके बेटे से जब वाहन शुल्क मांगे, तो नाराज हो उठा. उसने अपने गुर्गों के साथ उन पर हमला बोल दिया. इस घटना में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर विधायक के बेटे सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच हो रही है.

मध्य प्रदेश : सूखे से निपटने के लिए केंद्र से आधी राशि ही मिली

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
सूखे की मार झेल रहे मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार से मांगी गई राशि की आधी राशि ही मिली है। फिर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए बुधवार को केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है। मुख्यमंत्री चौहान राज्य में सूखे से निपटने के लिए केंद्र से मदद पाने तीन बार दिल्ली गए थे और राहत राशि के लिए उन्होंने हाईपॉवर कमेटी के सदस्य गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से भी मुलाकात की थी।
चौहान ने चार हजार करोड़ रुपये से अधिक के राहत पैकेज की मांग की थी, मगर केंद्र सरकार ने सिर्फ 2033 करोड़ रुपये पैकेज की मंगलवार को घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने बुधवार को जारी एक बयान में इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।
यही नहीं, चौहान ने बयान में कहा है कि किसानों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी राहत राशि है।
बयान के अनुसार, चौहान ने कहा कि इस केन्द्रीय सहायता से प्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। यह राशि राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से दी गई है। मुख्यमंत्री ने किसानों की हर संभव मदद का संकल्प दोहराया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में मानसून वर्ष 2015 में हुई फसल हानि के लिए किसानों को 3266 करोड़ 87 लाख 96 हजार रुपये की राहत राशि वितरित कर दी गई है। राज्य शासन द्वारा 3517 करोड़ 52 लाख रुपये की राहत राशि आवंटित की गई है। इस प्रकार अभी तक 93 प्रतिशत राशि का वितरण कर दिया गया है।

महराजगंज : सीमा की सुरक्षा होगी मजबूत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 महराजगंज भरत-नेपाल सीमा पर एसएसबी को सुरक्षा एजेंसियों से बेहतर तालमेल बनाकर खुफिया तंत्र को और मजबूत करना होगा। खुफिया तंत्र की मजबूती से बॉर्डर से होने वाले अपराधों पर लगाम लग सकता है। ये बातें एसएसबी महानिदेशक बंशीधर शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

एसएसबी महानिदेशक पहली बटालियन के खनुआ में बॉर्डर आउट पोस्ट के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने बुधवार को आए। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नेपाल में भूकंप और मधेसियों के आंदोलन से वहां के हालात में बदलाव आया है। नेपाल के रास्ते मानव तस्करी में बढ़ोत्तरी हुई है। एसएसबी पूरी तरह से सजग होकर इसको रोकने का प्रयास कर रही है।

बुधवार को ही दोमुहानघाट में सैनिक सम्मेलन में महानिदेशक ने कहा कि नेपाल से भारत का सदियों पुराना सांस्कृतिक और भाईचारे का रिश्ता रहा है। इस रिश्ते को बिगाड़ने के लिए कुछ लोगों द्वारा कोशिश की जा रही है।
जिसे नाकाम करना होगा। जवानों को नेपाल से आने जाने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार कर उनके मन में भारत और एसएसबी के प्रति बेहतर विश्वास पैदा करना होगा।

बॉर्डर आउट पोस्ट के नवनिर्मित भवन के बारे में उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को बेहतर सुविधाओं के साथ काफी सहूलियत मिलेगी। सैनिक सम्मेलन के बाद महानिदेशक जवानों और उनके परिवार के साथ भोज में शामिल हुए। एसएसबी आईजी व्यंकटेश देशमुख, डीआईजी प्रफुल्ल कुमार, डीएम सुनील कुमार श्रीवास्तव, एसपी भारत सिंह, एसएसबी कमांडेंट केएस बनाकोटी मौजूद रहे।

Wednesday, December 30, 2015

बस्ती : अवैध संबंधो के चक्कर में विवाहिता को जलाया

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के नगरा बदली गांव में ब्याही 22 वर्षीय जहांआरा के ऊपर मंगलवार की देर रात मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है। गंभीर हालत में झुलसी युवती को उसके मायके वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत नाजुक बताई गई है।

डॉक्टर का कहना है कि महिला 90 प्रतिशत झुलस गई है। मजिस्ट्रेट को दिए बयान में उसने पति और जेठानी पर आरोप लगाया है। छावनी थाना क्षेत्र के नगरा बदली गांव में मदरसा शिक्षक मोहम्मद शमीम के साथ ब्याही 22 वर्षीय जहां आरा को उसके ससुरालवालों ने मंगलवार की देर रात मिट्टी का तेल डालकर जला दिया।

जैसे ही यह सूचना मायके हर्रैया थाने के भदावल गांव में उसके पिता हबीबुर्रहमान के पास पहुंची कोहराम मच गया। परिवार के लोग तुरंत बेटी के ससुराल पहुंची तो उसे गंभीर रूप से जला पाया। बुधवार की भोर में उसे जिला अस्पताल ले आया गया।

जहां डॉक्टर ने विवाहिता की हालत नाजुक देख तुरंत मजिस्ट्रेट के बयान के लिए पत्र भेजा। बयान लेने पहुंचे मजिस्ट्रेट के समक्ष जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही जहां आरा ने कहा कि ससुरालवालों ने ही उसे जिंदा जलाने की कोशिश की है। युवती ने बताया कि उसके पति शमीम का उसकी जेठानी से संबंध है।

बाराबंकी : विवाहिता को जलने का प्रयास

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मुनीमाबाद निवासी रामपाल गौतम ने अपनी पुत्री संगीता का विवाह बंकी निवासी अनिल पुत्र रमेश के साथ मई 2015 में किया था। उन्होंने दहेज में बाइक व सोने की चेन देने का वादा किया था मगर खेती में घाटा होने के कारण वह दहेज की ये मांग पूरी नहीं कर सके। संगीता के मुताबिक दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण ससुराली जन आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे।

दो माह पूर्व भी ससुराली जनों ने उसकी पिटाई करके घर से भगा दिया था। मंगलवार रात संगीता अपनी छोटी बहन अनीता के साथ ससुराल में कमरे में बैठी थी। तभी उसका पति अनिल आया और बिना किसी बात के झगड़ा करने लगा। संगीता का आरोप है कि इसी दौरान उसकी सास ममता व ससुर रमेश भी आ गए। तीनों ने उसकी पिटाई की और उसके बाद केरोसिन डालकर आग लगा दी।

मौके पर मौजूद छोटी बहन अनीता ने शोर मचाकर पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया और मामले की सूचना अपने पिता को दी। रात में बंकी पहुंचकर रामपाल दोनों पुत्रियों को लेकर घर आए और बुधवार सुबह जहांगीराबाद थाने में पति, सास व ससुर पर दहेज के लिए जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सदानंद ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी

दूसरी पार्टियों को कोसने वाली बसपा में भी परिवारवाद

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बुलंदशहर : परिवारवाद के मुद्दे पर अक्सर दूसरों को कोसने वाली बहुजन समाज पार्टी में भी परिवारवाद शुरू हो चुका है.बुलंदशहर की शिकारपुर सीट पर तीन साल से तैयारी कर रहे प्रभारी को हटाकर बसपा ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के भाई को पैराशूट प्रत्याशी बनाकर उतार दिया है. यही नहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुलंदशहर में अपने बेटे के साथ बसपा का मंच साझा किया और अपने बेटेअफजल सिद्दीकी को जनता से रूबरू कराया.
सिद्दीकी के बेटे अफजल को आने वाले 2017 विधान सभा चुनाव में सिकन्दराबाद सीट से बसपा प्रत्याशी बनाये जाने की उम्मीद है.
सियासत में परिवारवाद के लिए सपा, कांग्रेस और भाजपा का विरोध करने वाली बसपा के दामन पर भी दाग लगने लगें हैं .

हाथरस जिले के रहने वाले पूर्व मंत्री रामवीर के भाई मुकुल उपाध्याय को बुलंदशहर की शिकारपुर सीट से विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है. मुकुल से पहले इस सीट पर तीन साल से बुलंदशहर के देवेन्द्र भारद्वाज चुनाव की तैयारी कर रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर देवेन्द्र का टिकट कटने से सकते में आये पार्टी समर्थको ने मंगलवार जब नसीमुद्दीन सिद्दीकी के सामने बगावत के सुर छेड़े तो नेताओं के एक इशारे पर उन्हें पुलिस ने धर-दबोचा.
वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उन्होनें बहन मायावती के कहने पर अपने बेटे को लोकसभा चुनाव में उतारा था फिलहाल उनका इरादा उसे चुनाव लड़ाने का नही है लेकिन चुनाव अभी दूर है. मुकुल उपाध्याय की उम्मीदवारी के विरोध के मुद्दे पर उन्होने कहा कि देवेन्द्र भारद्वाज को संगठन में जगह दी जायेगी लेकिन नसीमुद्दीन देवेन्द्र भारद्वाज का टिकट काटने की कोई पुख्ता वजह नही बता सके.
मायावती भले ही अपने सियासी वारिस के लिए कोई जगह न छोड़े लेकिन माया की सियासत में नसीमुद्दीन और रामवीर उपाध्याय जैसे दिग्गज बसपा नेता सत्ता में रहते अपने परिवार की सियासी जड़े पुख्ता कर लेना चाहते है लेकिन सवाल ये है कि सपा, कांग्रेस और बीजेपी की तरह अगर मायावती भी भाई-भतीजावाद का अनुसरण करेगी तो सर्वजन के नारे का क्या होगा.जनता में इस बात क्या सन्देश जायेगा क्या मायावती इस वंशवाद की परम्परा का हिस्सा बन जायेंगी ।

मैनपुरी : शिवपाल ने उडाये तोताराम के तोते,करवाया अरेस्ट

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
मैनपुरी
बूथ कैप्चरिंग के आरोपी पैकफेड चेयरमैन तोताराम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन हवालात पहुँचते ही तोताराम ने सीने में दर्द की शिकायत की और निजी मुचलका भरकर पीजीआई में इलाज के लिए रिफर कर दिया गया है. पीजीआई पहुंचे तोताराम की तबियत अब स्थिर है. मैनपुरी में पुलिस ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब वह कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के साथ मंच साझा कर रहे थे।
ये है तोताराम पर मामला?
13 अक्टूबर को यूपी में पंचायत चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हुई थी। तोताराम खुद जिला पंचायत का चुनाव लड़े थे। मैनपुरी के बेवर ब्लॉक के रायपुर बूथ का एक वीडियो सामने आया था। इसमें तोताराम यादव बूथ कैप्चरिंग करते दिखे थे। वे बूथ के अंदर बैलेट पेपर्स पर ठप्पा लगाते नजर आए थे। इस दौरान वहां वोटिंग करा रहे अफसर सहित तीन और लोग मौजूद थे। इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर तोताराम सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
कौन हैं तोताराम यादव
सहकारिता विभाग की कार्यदायी संस्था पैक्सफेड के चेयरमैन तोताराम यादव सपा के पुराने नेता हैं। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। मैनपुरी के लोकसभा चुनाव में उनकी अहम भूमिका थी। उनपर कई नियुक्तियों को लेकर बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां करने का आरोप है। तोताराम को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है।
 तोताराम का कहना
आरोप लगने के बाद तोताराम ने कहा था, ”मैं किसी भी बूथ पर नहीं गया था। मैंने बूथ कैप्चरिंग नहीं की। यह विपक्षियों की साजिश है। मैं पतला हूं, जबकि वीडियो में दिखने वाला आदमी मोटा है। मैं घड़ी नहीं पहनता हूं, जबकि वीडियो में वो शख्स घड़ी पहने हुए है। मेरी चांद गंजी है, जबकि उस आदमी के बाल हैं।”
तोताराम का रेप पर विवादित बयान 
इस साल जून में तोताराम ने कहा था, ”रेप कुछ होता ही नहीं है। यह लड़की और लड़के के आपसी सहमति से होता है, अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में आये थे तोताराम ।

यूपी : ये हो सकते है नये डीजीप़ी

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
यूपी
सूबे के डीजीपी जगमोहन यादव 31 दिसंबर 2015 को रिटायर हो रहे हैं ऐसे में सीएम के पास दावेदारों की परेड चल रही है सियासी हलके में जिन तीन नामों पर सबसे ज्यादा दांव खेला जा रहा है, उसमे आईपीएस विजय कुमार वर्मा, प्रवीण सिंह और जावीद अहमद का नाम है वही सूत्रो की मानें तो इस रेस में मुलायम सिंह के नजदीकी माने जाने वाले विजय कुमार वर्मा का नाम सबसे आगे है.
वहीं डीजीपी की रेस में प्रवीण सिंह और जावीद अहमद की भी दावेदारी कम नही हैं, लेकिन उनकी लंबी सेवा अवधि उनके डीजीपी बनने की राह में रोड़े अटका रही है. सूबे के सीनियर आईपीएस रंजन द्विवेदी को दो बार दरकिनार करके जूनियर आईपीएस को डीजीपी बनाने से उनके डीजीपी बनने की राह आसान नहीं दिख रही है.
कुल मिलाकर पिछली दो बार की तरह अभी कोई भी नाम सियासी हल्के या सीएम आफिस से सामने नहीं आया है । लेकिन अभी कई नाम और आ सकते है ।

बाराबंकी : नकली देशी घी बनाने वालो का पर्दाफाश

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी ) शफ़ीक़ अहमद और क्षेत्राधिकारी सदर / क्राईम विशाल विक्रम सिंह के नेतृत्व में आज जहांगीराबाद पुलिस ने नकली देशी बनाकर गाँव गाँव फेरी लगाकर बेचने वाले गिरोह का बाराबंकी पुलिस ने किया पर्दाफाश 
बाराबंकी पुलिस ने ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो डालडा घी में सेंट डालकर नकली देशी घी बनता था और फिर उसे दूर दराज़ के गाँवों में मोटरसाइकिल से फेरी लगाकर बेचता था और जिसे गाँव के भोले भले लोग असली समझ कर खरीद लेते थे और जब तक खरीददार असली नकली का फर्क कर पाता तब तक यह फरेबी लोग रफूचक्कर हो जाते थे तीन - चार सौ रुपये की धोखाधड़ी की बात सोचकर गाँव वाले चुप हो जाते थे और कहीं शिकायत नहीं करते थे जिस वजह से इन जालसाज़ों का धंधा खूब फल फूल रहा था यह लोग अब तक कई लोगों को चूना लगाकर ठग चुके थे / यह लोग जहांगीराबाद इलाके में ही बहादुरपुर गाँव , नई बस्ती में सुरेश तिवारी के मकान में नकली देशी घी बनाते थे कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह के 6 सदस्यों को नकली घी बनाते हुए गिरफ्तार किया / पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 पैकेट डालडा खजूर ब्रांड , दो दो किलोग्राम के 8 नकली देसी घी के तैयार पैकेट , शुद्ध देशी घी 5 पैकेट , 1 तीन नकली घी तैयार करने की सामग्री , दो खाली टीन जले हुए आदि सामान बरामद किया है /

बाराबंकी:जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी के आ जाने जिले की राजनीति में नया मोड़

बाराबंकी: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सात जनवरी को होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भी ताल ठोंकी है। हैदरगढ़ की पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुकी जिला पंचायत सदस्य रानी कनौजिया ने अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए मंगलवार को पर्चा खरीदा। सपा प्रत्याशी अशोक सिंह ने भी पर्चा खरीदा है। बसपा के पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा की अनुज बधू शीला सिंह मौजूदा समय जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। लेकिन भाजपा प्रत्याशी के आ जाने से जिले की राजनीति में नया मोड़ आ गया है 


गृहमंत्री ने दिया आशीर्वाद
भाजपा जिला अध्यक्ष शरद अवस्थी ने बताया की रानी कनौजिया को मजबूती से चुनाव लड़ाया जायेगा
रानी कनौजिया ने बताया कि राजनाथ सिंह सहित पार्टी के कई नेताओ का आशीर्वाद प्राप्त हुवा है 

यूपी : C M हुये सख्त 3 MLA को दिखाया बाहर का रास्ता

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ तीन पार्टी विधायकों को निलंबित कर दिया। निलंबित होने वाले में गोवा में लड़कियों साथ पकड़े गए विधायक महेंद्र सिंह भी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पार्टी विधायकों महेन्द्र कुमार सिंह, राधेश्याम जायसवाल और राम लाल अकेला को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पार्टी की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
गोवा में गिरफ्तार किए गए सीतापुर के रेवसा से विधायक महेंद्र सिंह को पहले अखिलेश की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई, लेकिन विपक्षी दलों के हमले और मीडिया के दबाव में आखिरकार अखिलेश को निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी।
रायबरेली से विधायक अकेला के बेटों पर एक चिकित्साधिकारी की जमीन पर कब्जा करने और सीतापुर से विधायक राधेश्याम जायसवाल के बेटे पर वहीं जमीन कब्जा करने को लेकर एक युवक की हत्या करने के आरोप लग रहे थे।

देश में 78 हजार भिखारी हैं 12वीं पास

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 देश में 3 लाख 72 हजार भिखारी हैं लेकिन आपको हैरानी होगी इसमें से 21 प्रतिशत शिक्षित हैं. इन्होंने उच्च माध्यमिक या उससे ज्यादा तक की पढ़ाई की है. जबकि 3 हजार से ज्यादा के पास पेशेवर डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की डिग्री है और पोस्ट-ग्रेजुएशन तक कर चुके हैं.
ये आंकड़े 2011 की जनगणना के अनुसार, ‘पेशागत रूप से कोई काम नहीं करने वाले और उनका शैक्षिक स्तर’ रिपोर्ट से हैं. आंकड़े बताते है कि भिखारी बनना उनकी पसंद नहीं बल्कि मजबूरी है. पढ़ने-लिखने और डिग्री हासिल करने के बाद संतोषजनक नौकरी नहीं मिलने पर वे भिखारी बने.
नौकरी से ज्यादा कमाई भीख में
12वीं पास 45 साल के दिनेश खोधाभाई फर्राटेदार अंग्रेजी में कहते हैं कि मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन मैं ईमानदार हूं. मैं दिन के 200 रुपये से ज्यादा कमाता हूं जो कि मेरी आखिरी नौकरी से ज्यादा है. मेरी आखिरी नौकरी एक अस्पताल में वॉर्ड ब्वॉय की थी जिसे दिन के 100 रुपये मिलते थे. दिनेश अहमदाबाद के भद्रकाली मंदिर में 30 लोगों के समूह के साथ भीख मांगते हैं.
52 साल के बी.कॉम तीसरे साल में फेल सुधीर बाबूलाल दिन के 150 रुपये कमाते हैं. अहमदाबाद के वीजापुर गांव से सुधीर अच्छी नौकरी के सपने लेकर आए थे. नौकरी मिल भी गई. 10 घंटे काम कर महीने में 3 हजार मिलते थे. सुधीर बताते हैं कि पत्नी के छोड़ने के बाद वे नदी के किनारे सोते हैं और भीख मांगते हैं.
नहीं मिली सरकारी नौकरी, मांगने लगे भीख
52 साल के दशरथ एक और भिखारी हैं जिन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से एम.कॉम किया. ये तीन बच्चों पिता हैं. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले दशरथ के पास प्राइवेट जॉब भी नहीं रही. आज वे मुफ्त में खाना खिलाने वाली संस्थाओं के जरिए जी रहे हैं. उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं.
जानकारों ने जताई चिंता
भिखारियों के लिए काम करने वाले मानव साधना एनजीओ के बीरेन जोशी कहते हैं, ‘भिखारियों का पुनर्वास मुश्किल है. इसमें उन्हें आसानी से पैसा मिल जाता है. समाजशास्त्री गौरांग जानी के अनुसार, ‘डिग्री लेने के बाद लोग भीख मांग रहे हैं तो ये बताता है कि देश में बेरोजगारी कितनी ज्यादा है. 
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

झाँसी : कलयुगी बाप ने किया रिश्तों को तार-तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
झांसी से करीब 20 किलोमीटर दूर बबीना थानाक्षेत्र है। यहां के गांव घिसौली में रामसेवक कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को उसकी 13 साल की बेटी सपना (बदला हुआ नाम) घर में अकेली थी। मौका मिलते ही पिता ने बेटी को दबोच लिया और उसके साथ रेप किया।
नाबालिग लड़की के दादा ने रंगे हाथों पकड़ा
इसी दौरान नाबालिग लड़की के दादा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बेटे को नातिन के साथ दबोच लिया। इस बीच आरोपी पिता ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई और उसे पकड़ लिया। घर में सलाह के बाद लड़की के दादा और मां ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पहले भी बेटी के साथ कर चुका है रेप
बताया जा रहा है कि आरोपी पिता इसके पहले भी बेटी के साथ रेप कर चुका है। नाबालिग ने अपनी मां को ये बात बताई थी, लेकिन वे समाज के डर से चुप थीं।
क्या कहती है पुलिस
एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित लड़की को मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। यहां उसकी स्थिति नाजुक है।

अमरोहा : एसओ की गुंडई ,लोगो को धमकाया और भगाया

ब्रेक न्यूज़ ब्यरो
अमरोहा ब्लाक प्रमुख और नौगावां सादात विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी को उनके आवास पर पहुंचकर बिना अनुमति सभा करने का आरोप लगाते हुए धमकाया और समर्थकों को भगा दिया। मामले की शिकायत एसपी और डीएम से की गई है।

जोया रोड स्थित ग्रीन्स अमरोहा में ब्लाक प्रमुख एवं नौगावां सादात विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी जयदेव सिंह का आवास है। आरोप है कि दोपहर के समय एसओ देहात देवेंद्र सिंह धामा उनके आवास पर पहुंचे और यहां बैठे समर्थकों को देखकर बिना अनुमति सभा करने का आरोप लगाते हुए धमकाना शुरू कर दिया।

पुलिस कर्मियों ने उनके आवास पर मौजूद समर्थकों को डांट फटकारकर भगा दिया। ब्लाक प्रमुख ने एसओ पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है और मामले की शिकायत एसपी व डीएम से की गई है।

घटना से बसपाइयों में रोष व्याप्त हो गया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि उनके पास तमाम लोग रोजाना अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और समर्थकों का आना जाना भी लगा रहता है, लेकिन एसओ देहात ने लोगों को बलपूर्वक यहां से भगा दिया। उन्होंने बसपा हाईकमान तक मामले को पहुंचाने की बात कही है।

इधर, एसओ देहात देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि ब्लाक प्रमुखी चुनाव को लेकर जयदेव सिंह के आवास पर बिना अनुमति चुनावी बैठक की जा रही थी।

महाराजगंज : रेप में नाकाम, महिला को पीटा

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
महाराजगंज
फरेंदा। क्षेत्र के एक गांव में जंगल में पत्ते बीनने गई महिला से युवक ने रेप की कोशिश की। असफल रहने पर मारपीट कर भाग निकला। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो सीएम, अफसरों को शिकायती पत्र भेज न्याय की मांग की है।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में महिला ने बताया है कि 25 दिसंबर को दिन में तीन बजे के करीब जंगल से पत्ते बीनकर तीन महिलाओं संग वापस आ रही थी। रास्ते में युवक ने जबरन बाइक पर बैठा लिया। साथ की महिलाओं को गाली देकर भगा दिया। जंगल ले जाकर रेप की कोशिश की।

विरोध करने पर मारा पीटा और गला दबाकर मार डालने की कोशिश की। महिलाओं ने गांव में हल्ला मचाया तो लोग जंगल की ओर भागे। लोगों को आता देखकर युवक भाग निकला। पुलिस ने मुलाहिजा कराने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में कार्यवाहक प्रभारी बीबी सिंह का कहना है कि महिला का आरोप गलत है।

बस्ती :औचक निरीक्षण में 60 गैर हाजिर मिले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बस्ती जिले के ब्लाक मुख्यालयों का औचक निरीक्षक कर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति जांची। इस दौरान चार एडीओ, एक जेई समेत 60 ब्लॉक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

वहीं डीएम अनिल कुमार दमेले ने परियोजना निदेशक डीपी सिंह के साथ विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर कार्यो में शिथिलता और लचर कार्य प्रणाली अपनाये जाने पर स्टोर बाबूू सुरेश चन्द्र, वरिष्ठ सहायक दिनेश चन्द्र तथा ग्राम पंचायत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद दुबे को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया।

डीएम के निरीक्षण में तकनीक सहायक राज विहारी उपाध्याय, श्याम चन्द्र चौधरी, अंजनी कुमार पाण्डेय, शोभा राम तिवारी, दुर्गेश चन्द्र चौबे और आनन्द कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित पाये गये। इनके विरुद्ध की गई कार्रवाईयों को जिलाधिकारी ने तलब करते हुए भ्रमण पंजिका अद्यतन रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने तहसील दिवस तथा मुख्य मंत्री स्तर पर लंबित प्रकरणों में की गयी जानकारी प्राप्त की। परिवार रजिस्टर की नकल के लिए फरियादी निर्मला देवी की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को कड़ी फटकार लगाते हुए आज ही परिवार रजिस्टर का नकल आवेदिका को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया और अपने कार्यों में रचनात्मक सुधार लाने की चेतावनी दी।

अन्य अधिकारियों के निरीक्षण में सांऊघाट में एक एडीओ , कुदरहा में दो एडीओ, एकाउटेंट, बनकटी में 12 ब्लाक कर्मी, कप्तानगंज में एक, दुबौलिया में चार ब्लाक कर्मी, हर्रैया में जेई ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, परसरामपुर में एक एडीओ, गौर में नौ ब्लाक कर्मी, रुधौली में 15 ब्लाक कर्मचारी गैर हाजिर मिले।

पीडी डीआरडीए डीपी सिंह ने बताया कि गैर हाजिर मिले सभी अधिकारी व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटते हुए नोटिस दिया जाएगा।

वहीं रामनगर ब्लॉक में एडीओ आईएसबी शिव कुमारी, जेई डीआरडीए राम संवारे, सुरेन्द्र नाथ वर्मा, द्विजेश, बृजवासी शुक्ला अनुपस्थित मिले। एसडीएम सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अनुपस्थित कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

बाराबंकी :विधायक की गाड़ी ने बाइक को रौंदा, महिला की मौत

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी कोठी थाना क्षेत्र के तुनिहा गांव निवासी दीपक (20) पुत्र शिवसरन मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे अपनी भाभी सोनी (23) पत्नी संदीप व एक माह की मासूम भतीजी के साथ बाइक से डॉक्टर के यहां जा रहा था। जैदपुर थाना क्षेत्र में निबहा चौराहे के पास हाईवे पर पीछे से आ रहे आजमगढ़ के निजामाबाद से सपा विधायक आलमबदी आजमी की क्वालिस गाड़ी (यूपी-78 एजे-9186) ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छिटककर दूर जा गिरे। हादसे के बाद वहां भीड़ लग गई। एनएचएआई की एंबुलेंस से तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही सोनी ने दम तोड़ दिया।

सत्ता के विधायक को देख पुलिस के हाथ पाव फूले
हादसे के बाद विधायक गाड़ी रुकवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सत्ता के मद में चूर विधायक मौके से भाग गए। पुलिस ने टोल प्लाजा पर उन्हें पकड़ा लेकिन जब पता चला कि गाड़ी में आजमगढ़ के सपा विधायक आलमबदी आजमी सवार हैं तो पुलिस के तेवर ढीले पड़ गए। गाड़ी में विधायक के साथ ही चालक, गनर व एक अन्य व्यक्ति था। पुलिसकर्मी विधायक की गाड़ी को अहमदपुर पुलिस चौकी लेकर पहुंचे मगर इस बीच चालक मौके से भाग गया। जबकि कुछ देर में लालबत्ती लगी एक कार पुलिस चौकी पर पहुंची तो विधायक, उनका साथी व गनर उसमें सवार होकर चले गए। पुलिस और ग्रामीण एक दूसरे का मुह ताकते रह गये ।

बाराबंकी :अष्टधातु की चार मूर्ति सहित तस्कर गिरफ्तार

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बाराबंकी एसपी अब्दुल हमीद ने मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि मसौली के त्रिलोकपुर कस्बे के रामजानकी व जैन मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की चार
व पीतल की एक मूर्ति बरामद की गई है। मामले में पुलिस ने सुधाकर तिवारी निवासी मोहल्ला धमेड़ी-2 कस्बा रामनगर व गुड्डू धोबी निवासी कादिराबाद थाना रामनगर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज करके कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

पुलिस द्वारा बरामद की गईं अष्टधातु की चार मूर्तियों में से दो त्रिलोकपुर स्थित जैन मंदिर से वर्ष 1998 में चोरी हुई थीं। वहीं, अष्टधातु की दो व पीतल की एक मूर्ति इसी साल फरवरी में त्रिलोकपुर के राधा-कृष्ण मंदिर से चोरी हुई थी। बरामद अष्टधातु की चारों मूर्तियों का वजन करीब साढ़े दस किलो है।

ये मूर्तियां भगवान पार्श्वनाथ, भगवान नेमिनाथ, राधा व श्रीकृष्ण जी की हैं। पीतल की मूर्ति राम, लक्ष्मण व जानकी की है, जिसका वजन करीब आठ सौ ग्राम है। अष्टधातु की मूर्तियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये प्रति किलो है, इसी के चलते साढ़े दस किलोग्राम की इन मूर्तियों की कीमत दस करोड़ रुपये से भी अधिक बताई जा रही है।

वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई सीओ रामनगर दुर्गेश सिंह ने की। एसओ रामनगर राजीव कुमार सिंह, आशीष चंद्र त्रिपाठी, यशवंत यादव, गजेंद्र सिंह, प्रदीप आदि की पुलिस टीम को एसपी द्वारा ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

Tuesday, December 29, 2015

अमेठी : हड़ताल से कार्डधारको में बेचैनी ,कब होगा उठान

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
अमेठी जिले में वितरण कर्मियों की तीन दिन से जारी हड़ताल से जिले का उठान व वितरण का रोस्टर ध्वस्त हो गया है। सत्यापन के तत्काल बाद तीन दिन की छुट्टी और उसके बाद शुरू हुई हड़ताल के चलते उठान नहीं होने से विभाग की 10 गोदामों पर 79822.85 क्विंटल खाद्यान्न डंप पड़ा है। विभाग की हड़ताल से कोटेदारों के अलावा जिले के 3.56 लाख कार्डधारकों के सामने खाद्यान्न का संकट खड़ा हो सकता है।


शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह की 22 तारीख को विपणन गोदामों पर मौजूद खाद्यान्न स्टॉक का सत्यापन होता है। 23 से लेकर 30 तारीख के बीच में कोटेदार गोदामों से अपने आवंटन (गेहूं, चावल व चीनी) का उठान करते हैं। उठान करने के बाद कोटे की दुकानों से अगले माह की पांच तारीख से कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरित किया जाता है। दिसंबर माह में भी जिले के सभी विपणन गोदामों पर स्टॉक का सत्यापन 22 तारीख को हुआ था। सत्यापन के दूसरे दिन से ही तीन दिन की छुट्टियां हो गईं और 26 दिसंबर से अंबेडकरनगर में छह विपणन कर्मियों के खिलाफ गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज होने से जिले के डिपटी आरएमओ समेत सभी 28 कर्मी हड़ताल पर चले गए। गोदामों में ताला बंदकर चल रही इस हड़ताल से अब तक अनाज का उठान नहीं हो सका है। गौरतलब होगा कि जिले में अंत्योदय के 70,378, बीपीएल के 1,13,320 और एपीएल के 1,72,475 कार्डधारक हैं।

इन कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराया जा सके इसके लिए दिसंबर माह में शासन की ओर से 79,822.85 क्विंटल खाद्यान्न (गेहूं व चावल के साथ चीनी) एफसीआई द्वारा विपणन की 10 गोदामों पर भेजा गया था। हड़ताल के चलते ठप हुई उठान प्रक्रिया से गोदामों पर पूरा खाद्यान्न डंप पड़ा है। उठान रोस्टर के बाद वितरण रोस्टर भी तकरीबन ध्वस्त होने के कगार पर है।

खरीद ठप होने से किसान परेशान
धान खरीद की नोडल एजेंसी विपणन शाखा की गोदामों पर खरीद बंद होने से जिले के किसान भी परेशान हैं। किसानों की मानें तो उन्हें सिर्फ विपणन के केंद्रों पर ही पूरी सुविधा मिल पाती है। केंद्रों के बंद होने से किसान धान बेचने के लिए परेशान हैं।

Monday, December 28, 2015

2015 में इन वजहों से सुर्खियो में रहा उत्तर प्रदेश

साल 2015 अलविदा होने वाला है और नए साल यानी 2016 के आगाज की तैयारियां जोरों पर हैं. आइए उत्तर प्रदेश पर राजनैतिक तौर पर एक नजर डालते हैं. साल 2015 में देश में यूपी ने खूब सुर्खियां बटोरी आखिर ऐसी क्या वजह रही जिससे सभी नेताओं की जुबान पर यूपी का नाम छाया रहा. पढ़िए विशेष रिपोर्ट.
लोकायुक्त नियुक्ति को लेकर सरकार और राजभवन आमने सामने
साल 2015 में उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार और राजभवन के बीच लोकायुक्त नियुक्ति को लेकर चले उठापटक को लेकर प्रदेश देश भर मे काफी सुर्खियों में रहा. पहले प्रदेश सरकार ने अपने खास रिटायर्ड जस्टिस रविन्द्र सिंह को लोकायुक्त बनाने के लिए हर हथकंडे अपनाए. लेकिन हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की आपत्ति के बाद सरकार ने कैबिनेट के जरिए नियुक्ति करने का फैसला किया, लेकिन गवर्नर राम नाईक ने तीन बार लोकायुक्त नियुक्ति की फाइल को लौटा दिया और सरकार को निर्देश दिया की किसी अन्य नाम पर विचार करे जिसपर सबकी सहमति हो.
सुप्रीम कोर्ट ने किया एेतिहासिक फैसला, नियुक्ति किया लोकायुक्त
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को लोकायुक्त नियुक्ति में हो रही देरी के लिए जमकर फटकार लगाई. लगभग साल भर के जद्दोजहद के बाद अन्त में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए एक नाम पर फैसला करने का आदेश सुनाया. इसके वावजूद किसी एक नाम पर सहमति न मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने विशेषाधिकार की धारा 142 का प्रयोग करते हुए लोकायुक्त की नियुक्ति कर दी. एक बार लगा कि प्रदेश को नया लोकायुक्त मिल गया. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह के नाम पर मुहर लगा दी थी. लेकिन एक बार फिर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सरकार द्वारा सुझाए गए पांच नामों में से जस्टिस वीरेंद्र सिंह के नाम पर आपत्ति जताई. उन्होंने राज्यपाल को भेजे अपने पत्र में लिखा कि पांच नामों में से जस्टिस वीरेंद्र सिंह का नाम चयन समित के समक्ष रखा ही नहीं गया था. इस बीच राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए जस्टिस वीरेंद्र सिंह की नियुक्ति पर अपने हस्ताक्षर कर दिए. शपथ ग्रहण 20 दिसंबर को होना था लेकिन ठीक उसी समय सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की आपत्ति को संज्ञान में लेते हुए शपथ ग्रहण पर 4 जनवरी तक रोक लगा दी.
गौ मांस खाने की अफवाह पर दादरी में की घटना से शर्मसार हुआ प्रदेश
साल 2015 उत्तर प्रदेश के लिए काफी शर्मसार करने वाला रहा. दादरी में उग्र भीड़ द्वारा अखलाक को गौ मांस खाने और रखने की अफवाह के बाद पीट-पीटकर मार डाला. इस घटना की पूरे विश्व में निंदा हुई. लेकिन इस घटना की सबसे बुरी बात यह रही कि सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश की. हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश तुरंत डैमेज कंट्रोल मोड में आए और अखलाक के परिवार 45 लाख का मुआवजा देने की घोषणा कर दी. एक बात तो सच है राजनीति, मुआवजा और हमदर्दी के बीच एक इंसान की जान सिर्फ एक जानवर के मांस की वजह से चली गई. हालाकि यह मुद्दा बिहार विधानसभा चुनाव में काफी छाया रहा.
अमिताभ ठाकुर और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के बीच तकरार
यूपी के सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बीच तनातनी भी इस साल सुर्खियों में रही. मामला तब सामने आया जब अमिताभ ठाकुर ने कथित तौर पर मुलायम सिंह द्वारा उन्हें धमकाए जाने वाला ऑडियो टेप मीडिया में जारी कर दिया. फिर क्या था सपा सरकार ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली और उन्हें अनुशासनहीनता समेत कई अन्य मामलों में आरोपित करते हुए सस्पेंड कर दिया. इस समय अमिताभ ठाकुर मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
आईएस सूर्य प्रताप का सरकार के प्रति बागी रूख
1980 बैच के आईएएस डॉ. सूर्य प्रताप सिंह तेज-तर्रार अफसरों में गिने जाते हैं. अपने 34 साल के करियर में एसपी सिंह नौ साल तक विदेश में रहे. इसके बाद वे 2004 में स्टडी लीव पर गए थे. जब वह वापस लौटे तो सरकार ने उन्हें औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती दी. हाल ही में वे माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए थे. इस समय वह प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग में तैनात हैं. डॉ. सूर्य प्रताप सिंह जब माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव थे, तब उन्होंने बोर्ड एग्जाम से पहले नकल माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाई थी. यह विरोध उन्हें बहुत भारी पड़ा और सरकार ने उनका तबादला लघु सिंचाई विभाग में कर दिया था. यहां भी चेकडैम घोटाले के चर्चा में आने के बाद उन्हें सार्वजानिक उद्यम विभाग भेज दिया गया. हालांकि, इसके बाद भी सूर्य प्रताप सिंह लगातार सरकार के खि‍लाफ मोर्चा खोला हुए हैं. वर्तमान में वह प्रदेश में नई राजनीतिक पार्टी बनाने की तैयारी में हैं.
1.72 लाख शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द
यह साल कई महत्वपूर्ण याचिकाओं और कोर्ट के अहम फैसलों के लिए भी जाना जाएगा. इस साल हाई कोर्ट का सबसे बड़ा फैसला था प्रदेश सरकार द्वारा 1.72 लाख शिक्षा मित्रों का सहायक टीचर्स के पद पर समायोजन अवैध करार देते हुए रद्द करना. इस फैसले ने पूरे प्रदेश में कोहराम मचा दिया. कई शिक्षामित्रों ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद शुरू हुआ प्रदर्शन जंतर-मंतर तक भी पहुंचा. शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग भी की. बहरहाल साल के आखिरी महीने में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को थोड़ी राहत देते हुए हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है.
कमलेश तिवारी के बायन से कलह
हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दो दिसंबर को पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. यूपी से लेकर देश के दूसरे हिस्सो में प्रदर्शनों का दौर जारी है. हालांकि, टि‍प्पणी को लेकर कमलेश ति‍वारी जेल में हैं, लेकि‍न प्रदर्शनकारि‍यों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमलेश तिवारी को फांसी देने की मांग की जा रही है.
यूपी सरकार के कद्दावर मंत्री आजम खां ने आरएसएस को पर हमला करते हुए कहा, 'आरएसएस में लोग इसलिए शादी नहीं करते क्योंकि वो समलैंगिक होते हैं.' इसके विरोध में कमलेश तिवारी ने मोहम्मद साहब को गे कह डाला. सोशल मीडि‍या पर मोहम्मद हजरत साहब के खिलाफ की गई यह टि‍प्प्णी वायरल हो गई. मुस्लिम संगठनों के धर्मगुरु सड़कों पर उतर आए. आखि‍रकार सरकार को कमलेश ति‍वारी को जेल भेजना पड़ा. रासुका के तहत वह लखनऊ जेल में बंद है.
मैगी छाई रही सुर्खियो में
मैगी के दीवाने इस साल को भूल नहीं पाएंगे. बाराबंकी में एक फूड सिक्युरिटी ऑफिसर ने जांच कराई तो मैगी के टेस्ट मेकर में लेड की मात्रा मानक से अधिक मिली. इसके बाद देश के कई राज्यों में नेस्ले के नूडल्स के नमूने जांच में फेल हो गए. 5 जून को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने मैगी को बैन कर दिया. अगस्त में बॉम्बे हाईकोर्ट ने मैगी से कुछ शर्तों के साथ पाबंदी हटा दी थी, जिन्हें पूरा करने के बाद 9 नवंबर को मैगी की फिर बाजार में वापसी हुई. मैगी का भारत के करीब 80 फीसदी नूडल बाजार पर कब्जा है. मैगी की विदाई जितनी चर्चा में रही, उतनी ही वापसी के बाद.
काली कमाई के धन कुबेर नोएडा के यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच
सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद काली कमाई के धन कुबेर नोएडा के इंजीनियर-इन-चीफ यादव सिंह को सस्पेंड किया गया. हाई कोर्ट ने मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश पारित किया. सीबीआई जांच में जो बातें सामने आई उससे जांच एजेंसी के भी होश फाख्ता हो गए. सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक इतना बड़ा घोटाला उनके सामने कभी नहीं आया. हालाकि वंही यादव सिंह को लेकर सरकार उन्हें बचाने की कोशिश में लगी है. जिसको लेकर विपक्षियो ने यूपी सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार उन्हे इसलिए बचा रही है कि इससे कहीं बड़े दिग्गज भी इसके लपेटे में न आ जाए.
साल के अन्त में राम मन्दिर मुद्दा हुआ गरम
साल 2015 खत्म होते राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टिया अपनी अपनी रोटी सेकने में लगी है. अब इसको लेकर राम मंदिर के अगुआ विनय कटियार खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होने इसको लेकर तीन तरीके से इस मुद्दो को साल्व करने की बात कह रहे हैं. हम आपको बता दें कि आयोध्या में पत्थरों के खेप लगातार आ रहे हैं. वहीं विनय कटियार ने कहा कि जब राम मंदिर बनेगा तो चोरी छिपे नही बनेगा. बनाते समय ढोल नगाड़े के साथ लाखों लोगों को बुलाकर बताया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव को केवल एक साल ही बचा जिसको लेकर एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गर्म हो जाने से 2017 विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है.
यूपी के 2017 के चुनावों पर है सबकी नजर
2016 में प्रदेश सरकार और विपक्षी दलों की निगाहें 2017 के चुनावों पर होगी. अभी से ही सभी दल इलेक्शन मोड में आ चुके हैं, जहां एक ओर मुख्यमंत्री एक के बाद एक परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टियां सरकार की नाकामी को गिनने में जुटी हुई हैं. बहुजन समाज पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस अभी से ही अपनी जमीन तलाशने में जुट गई हैं. 

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...