Friday, February 12, 2016

नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने इशरत जहां पर नीतीश के बयान को सही करार दिया है।

मुंबई हमले के गुनहगार डेविड हेडली के इशरत जहां पर खुलासे के बाद इसे लेकर राजनीति और तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव ने इशरत जहां पर नीतीश के बयान को सही करार दिया है।
नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार ने सही कहा था कि इशरत जहां बिहार की बेटी है। बता दें कि हेडली के खुलासे के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार से अपने बयान पर सफाई देने की मांग की है।अमेरिकी जेल से मुंबई की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान देने वाले हेडली ने कल दावा किया था कि इशरत लश्कर की फिदायीन थी। हेडली के इस बयान के बाद इशरत पर राजनीति का दौर फिर शुरू हो गया है। इसे लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...