Saturday, February 13, 2016

बागपत : मां ने बेटे-ब‍हू, दो बेटियों सहित खुद भी खाया जहर, हालत नाजुक

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
बागपत जिले के गौरीपुर जवाहर नगर गांव में एक महिला ने बेटे, बहू और दो बेटियों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। पांचों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीपुर जवाहर नगर गांव निवासी अकबर आज किसी कार्य से बड़ौत गए थे और उनका छोटा बेटा नाजिम गांव में ही ठेकेदार के यहां गया था। नाजिम जब दोपहर दो बजे घर लौटा तो उसने बहन नाजिमा (15), शाजिया (8), मां राहिल, भाई आजम (20) व भाभी नाजरीन (18) घर में उल्टी करते देखा। वहीं पर जहर की शीशी देख माजरा समझ गया और शोर मचाने लगा। मौके पर पहुंचे ग्र्रामीणों ने आनन-फानन में पांचों को अस्पताल में भर्ती कराया। नाजिमा ने बताया कि उन्हें मां ने गिलास में जहर दिया था। पहले भाभी को दिया, फिर भाई को, उसे तथा छोटी बहन को देने के बाद खुद पी लिया। राहिल ने बताया कि मां जिंदगी से खुश नहीं है, वह जीना नहीं चाहती। आजम ने बताया कि एक लाख रुपये का कर्ज था इसलिए ऐसा कदम उठाया। एएसपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
सात माह पहले बसे गौरीपुर
अकबर का परिवार सात माह पहले ही गौरीपुर में बसा था। वह मूल रूप से दौलतपुर गांव का है। आजम की नाजरीन से दो माह पहले शादी हुई है। नाजिम राजमिस्त्री का कार्य करता है, जबकि आजम हरियाणा में प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
लखनऊ तक अफरा-तफरी
एक ही परिवार के पांच सदस्यों के जहर खाने की पुलिस में सूचना फ्लैश होने पर लखनऊ से भी घटना की जानकारी मांगी गई। आइजी व डीआइजी ने भी कई बार फोन करके जानकारी ली।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...