सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र के जिला अस्पताल/मंडलीय अस्पताल की करीब एक करोड़ रुपये बकाए के चलते बिजली काट दी गई। इस शर्मनाक स्थिति से अस्पताल की सारी आवश्यक सेवाएं ठप हो गईं। इस कार्रवाई से मरीज व उनके परिजन तो परेशान दिखे वहीं अस्पताल परिसर में रह रहे डाक्टरों व कर्मचारियों के घरों में बिजली नहीं रही।
अस्पताल परिसर में रह रहे लगभग 40-50 कर्मचारियों के घरों की भी बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति हो गई। इस प्रकरण में डा. वी. राम, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकका कहना है कि बिजली विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिला अस्पताल पर लगभग 95 लाख बकाया दिखाया जा रहा है जबकि पिछले दो वर्षों में लगभग 50 लाख रुपये बिल जमा कर दी गई। बिल बढ़ती गई लेकिन विभाग द्वारा पूर्व की जमा धनराशि का समायोजन नहीं किया गया। बजट के लिए शासन को लिखा गया है। मंगलवार तक बकाया बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। वहीँ
एसके पांडेय, एसडीओ टाउन प्रथम कहते हैं कि रिकार्ड में लगभग 95 लाख बकाया है।अभी पूरी जांच की जा रही है।मामला बरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। जहां तक बिजली काटने का सवाल है वह भी बिभागीय अधिकारियों के आदेश पर चालू होगी।
Twi
No comments:
Post a Comment