Thursday, February 11, 2016

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र के जिला अस्पताल कटी बिजली, 95 लाख बकाया

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र के जिला अस्पताल/मंडलीय अस्पताल की करीब एक करोड़ रुपये बकाए के चलते बिजली काट दी गई। इस शर्मनाक स्थिति से अस्पताल की सारी आवश्यक सेवाएं ठप हो गईं। इस कार्रवाई से मरीज व उनके परिजन तो परेशान दिखे वहीं अस्पताल परिसर में रह रहे डाक्टरों व कर्मचारियों के घरों में बिजली नहीं रही।
dist hospital azamगौरतलब है जिला अस्पताल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराए जाने के लिए हाफिजपुर स्थित 200 केवी उपकेंद्र से अंडरग्राउंड केबिल से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पालीटेक्निक फीडर से भी 12 घंटे आपूर्ति की जाती है। दो दिन पूर्व जिले में आए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक एके सिंह ने राजस्व वसूली की धीमी गति पर नाराजगी क्या व्यक्त की। इसके बाद अधिकारियों के निशाने पर जिला अस्पताल ही आ गया। दिन में करीब 12.45 बजे दोनों तरफ से होने वाली आपूर्ति को बंद कर दिया गया। इससे अस्पताल में पेयजल आपूर्ति, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन, एक्सरे सेवा बाधित हो गई।
अस्पताल परिसर में रह रहे लगभग 40-50 कर्मचारियों के घरों की भी बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति हो गई। इस प्रकरण में डा. वी. राम, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकका कहना है कि बिजली विभाग के रिकार्ड के अनुसार जिला अस्पताल पर लगभग 95 लाख बकाया दिखाया जा रहा है जबकि पिछले दो वर्षों में लगभग 50 लाख रुपये बिल जमा कर दी गई। बिल बढ़ती गई लेकिन विभाग द्वारा पूर्व की जमा धनराशि का समायोजन नहीं किया गया। बजट के लिए शासन को लिखा गया है। मंगलवार तक बकाया बिल जमा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है। वहीँ
एसके पांडेय, एसडीओ टाउन प्रथम कहते हैं कि रिकार्ड में लगभग 95 लाख बकाया है।अभी पूरी जांच की जा रही है।मामला बरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है। जहां तक बिजली काटने का सवाल है वह भी बिभागीय अधिकारियों के आदेश पर चालू होगी।Image result for latest image lucknow police
Twi

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...