Saturday, February 13, 2016

विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव वोटिंग शुरू

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के ल‌िए मतदान शनिवार सुबह शांतिपूर्वक शुरू हुआ। इसमें सहारनपुर की देवबन्द, मुजफ्फरनगर व फैजाबाद की बीकापुर सीट शामिल है।
फैजाबाद की बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शनिवार को शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में वोटिंग के लिए काफी कम लोग दिखाई दिए। यहां दोपहर दो बजे तक 35 प्रत‌िशत मतदान हुआ।
मुजफ्फरनगर में हल्की बूंदाबांदी के बीच सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर यहां हर मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती। यहां तीन लाख 35 हजार 594 वोटर 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दो बजे तक यहां 29 प्रत‌िशत मतदान हुआ।
वहीं देवबंद (सहारनपुर) में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। यहां दो बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ।
इस चुनाव में 10.24 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें लगभग 5.53 लाख पुरुष और 4.71 लाख महिला मतदाता हैं। उपचुनाव में कुल 42 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें छह महिलाएं हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव में तीन सामान्य प्रेक्षक, तीन व्यय प्रेक्षक, चार सहायक व्यय प्रेक्षक व 157 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 198 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है।
चुनाव प्रक्रिया में 316 हल्के व 296 भारी वाहन इस्तेमाल किए जाएंगे। चुनाव के लिए 4660 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इस चुनाव में 971 मतदेय स्थल हैं। इसमें 238 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
मतदान के लिए ईवीएम की 1069 कंट्रोल यूनिट और 1412 बैलेट यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...