Thursday, February 11, 2016

लखनऊ : हिंसक प्रदर्शन के बाद उच्च न्यायालय परिसर में धारा 144 लागू

 ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओं द्वारा किए गए हिंसक प्रदर्शन के बाद उच्च न्यायालय (खंडपीठ) और उसके आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस प्रदर्शन में 40 लोग घायल हो चुके हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने ब्रेक न्यूज़ टीम  को बताया, इस इलाके में सुरक्षा और सावधानी के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है।lucknow-high-court
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ताओं ने राजाधानी में एक अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया था।
अधिवक्ताओं ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की, राहगीरों से मारपीट की, पत्रकारों के कैमरे तोड़ दिए तथा स्वास्थ्य भवन के अधिकारियों और पुलिस वालों पर भी हमला किया।
बुधवार को विरोध प्र्दशन की वजह से हिंसाग्रस्त सड़क पर जाम में फंसकर दो रोगियों ने दम तोड़ दिया।
अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...