Friday, February 12, 2016

मदिराक्षी पहनेंगी मां की नथनी

टेलीविजन धारावाहिक ‘सिया के राम’ में सीता की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री मदिराक्षी इसमें विवाह के दृश्य में पुराने जमाने की नथनी पहने नजर आएंगी। यह नथनी उनकी मां ने भी अपनी शादी में पहनी थी। मदिराक्षी सिया-राम के विवाह वाले दृश्य के लिए अपने परिधान से बेहद प्रभावित हैं और वह इसमें अपना निजी अंदाज भी शामिल करना चाहती हैं।मदिराक्षी ने इसके लिए निर्माता को अपना निजी आभूषण पहनने की अनुमति देने के लिए राजी कर लिया है।
मदिराक्षी ने एक बयान में कहा, “इस नथनी को मेरी नानी और फिर मेरी मां ने अपनी शादी में पहना था। यह कई पीढ़ियों से परिवार में रही है और जब भी मेरी शादी होगी तब मैं भी इसे पहनूंगी, लेकिन क्योंकि शो में मेरी शादी हो रही है, इसलिए मैंने इसे भोपाल से खासतौर पर मंगवाया है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...