ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बस्ती जिले में कस्बे में स्थित पुराने अस्पताल भवन को तोड़ने का काम समय से पूरा न करने पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को दो दिन में काम पूरा कराने की चेतावनी दी है। जिस फर्म को 15 दिन में अस्पताल को गिराकर कर मलबा हटाने का ठेका दिया गया है वह दो माह बाद भी कार्य पूरा नहीं कर सकी है। इससे सीएमओ के तेवर सख्त हो गए।
सीएमओ सोमवार को हर्रैया सीएचसी पहुंचे थे। यहां पर बन रहे सौ बेड के महिला अस्पताल बनाने का कार्य किया जाना है। कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के प्रस्ताव पर सीएम अखिेलश यादव ने चंगेरवा महोत्सव के दौरान इस 100 शय्या अस्पताल को बनाने की घोषणा की थी।
पुराने अस्पताल की जमीन का चयन कर पत्रावली शासन को भेजी गई जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुराने भवनों को तोड़कर नए अस्पताल के लिए पहली किस्त जारी हुई है। पुराने अस्पताल को ध्वस्त कर मलबा साफ करने का ठेका बाराबंकी जनपद के देवांग ट्रेडर्स को दिसंबर माह पहले सप्ताह मे मिला।
शर्त के अनुसार 15 दिन में पुराने भवनों को ध्वस्त कर मलबा हटा कर समतल भूमि अस्पताल के भवन निर्माण करने वाली एजेंसी को देनी थी। मगर दो माह बाद भी अस्पताल के ध्वस्तीकरण और मलबा हटाने का कार्य पूरा नहीं हुआ।
सोमवार को सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके सिंह और विभाग के जेई के साथ चल रहे कार्य कोे देखा। अभी तक कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को दो दिन में कार्य पूरा कराने की चेतावनी दी। जेई को संबंधित फर्म को लिखित नोटिस भेजने को निर्देश दिया।
बस्ती जिले में कस्बे में स्थित पुराने अस्पताल भवन को तोड़ने का काम समय से पूरा न करने पर सीएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को दो दिन में काम पूरा कराने की चेतावनी दी है। जिस फर्म को 15 दिन में अस्पताल को गिराकर कर मलबा हटाने का ठेका दिया गया है वह दो माह बाद भी कार्य पूरा नहीं कर सकी है। इससे सीएमओ के तेवर सख्त हो गए।
सीएमओ सोमवार को हर्रैया सीएचसी पहुंचे थे। यहां पर बन रहे सौ बेड के महिला अस्पताल बनाने का कार्य किया जाना है। कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के प्रस्ताव पर सीएम अखिेलश यादव ने चंगेरवा महोत्सव के दौरान इस 100 शय्या अस्पताल को बनाने की घोषणा की थी।
पुराने अस्पताल की जमीन का चयन कर पत्रावली शासन को भेजी गई जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुराने भवनों को तोड़कर नए अस्पताल के लिए पहली किस्त जारी हुई है। पुराने अस्पताल को ध्वस्त कर मलबा साफ करने का ठेका बाराबंकी जनपद के देवांग ट्रेडर्स को दिसंबर माह पहले सप्ताह मे मिला।
शर्त के अनुसार 15 दिन में पुराने भवनों को ध्वस्त कर मलबा हटा कर समतल भूमि अस्पताल के भवन निर्माण करने वाली एजेंसी को देनी थी। मगर दो माह बाद भी अस्पताल के ध्वस्तीकरण और मलबा हटाने का कार्य पूरा नहीं हुआ।
सोमवार को सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके सिंह और विभाग के जेई के साथ चल रहे कार्य कोे देखा। अभी तक कार्य पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को दो दिन में कार्य पूरा कराने की चेतावनी दी। जेई को संबंधित फर्म को लिखित नोटिस भेजने को निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment