डिबाई में 100 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कार्यदायी संस्था अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर चुकी है।
अस्पताल में उपकरणों और फर्नीचर आदि के लिए शासन से पांच करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसके अलावा नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर के एक वेंडर द्वारा स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। अस्पताल में स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अस्पताल का शुभारंभ हो जाएगा।
माना जा रहा है कि डिबाई के अस्पताल और खुर्जा के ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ एक साथ किया जा सकता है।
मरीजों को मिलेगी राहत
डिबाई में 100 बेड का अस्पताल शुरू होने के बाद डिबाई क्षेत्र, रामघाट, नरौरा, राजघाट, अनूपशहर आदि क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। अस्पताल में जिला स्तरीय सुविधाएं होंगी। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
No comments:
Post a Comment