ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो फ़ैजाबाद
महानंदा एक्सप्रेस से 6 दिन पहले लापता हुए आर्मी के कैप्टन शिखर दीप शनिवार को फैजाबाद में मिले। कैप्टन 6 फरवरी को कटिहार से दिल्ली जा रहे थे। तभी बीच रास्ते लापता हो गए थे। अाज सुबह कैप्टन ने खुद को पुलिस के सामने पेश किया। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद कैप्टन को सेना को सौंप दिया है। सेना के अधिकारी शिखर वेद मिश्रा को डोगरा रेजिमेन्ट सेंटर ले गए हैं।
पूछताछ के दौरान शिखर दीप ने बताया, “मुझे पटना के पास किडनैप किया गया था। वहां किसी कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था। खिड़की तोड़कर मैं किसी तरह भागने में कामयाब हुआ। ट्रेन से अयोध्या पहुंचा और वहां से फैजाबाद।”
बताते चले कि जम्मू में तैनात कैप्टन शिखरदीप (25) एक महीने के वेकेशन पर अपने घर आए थे। वेकेशन खत्म होने के बाद वह 6 फरवरी को कटिहार रेलवे स्टेशन से महानंदा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इसी सफर के दौरान लापता हो गए। रौनी रेल एसओ आलोक प्रसाद ने कटिहार में रहने वाले कैप्टन के बहनोई जिम्मी प्रकाश के बयान के आधार पर शिखरदीप के मिसिंग होने और किडनैपिंग के शक में एफआईआर दर्ज की थी।
रिपोर्ट : प्रभाकर यादव ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो फ़ैजाबाद
No comments:
Post a Comment