लखनऊ. अब इसे महकमें के आला अफसरों की चूक कहें या मनमानी मगर सूबे की राजधानी की पुलिस बड़े संकट में घिर गयी है. शहर की पुलिस की कड़ियों में पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पम्प ने कल से पेट्रोल देने से इंकार कर दिया है.
राजधानी पुलिस पर पेट्रोल का करीब 2.50 करोड़ का उधार चढ़ा हुआ है और अब इस उधार को नहीं चुकाने पर पेट्रोल पंप ने पुलिस की गाड़ियों को तेल देने से मना कर दिया है. अब शहर के आला पुलिस अफसरों की गाड़ियों के भी पहिए थमने का संकट आ गया है. बकाया न चुकाने के कारण SSP,DIG,IG की गाड़़ियों पर भी तेल का संकट है.
इसी तरह लखनऊ पुलिस पर नगर निगम ने भी आँखें टेढ़ी कर ली हैं. लखनऊ पुलिस नगर निगम की भी कर्जदार है. बीते कई सालों से पुलिस महकमे ने करोड़ों का टैक्स नहीं जमा किया है. इस मामले में अब नगर निगम ने SSP आवास समेत आधा दर्जन थानों को नोटिस भेज दी है.
No comments:
Post a Comment