Thursday, February 11, 2016

बड़े संकट में घिर गयी है लखनऊ की पुलिस

लखनऊ. अब इसे महकमें के आला अफसरों की चूक कहें या मनमानी मगर सूबे की राजधानी की पुलिस बड़े संकट में घिर गयी है. शहर  की पुलिस की कड़ियों में पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पम्प ने कल से पेट्रोल देने से इंकार कर दिया है.
राजधानी पुलिस पर पेट्रोल का करीब 2.50 करोड़ का उधार चढ़ा हुआ है और अब इस उधार को नहीं चुकाने पर पेट्रोल पंप ने पुलिस की गाड़ियों को तेल देने से मना कर दिया है. अब शहर के आला पुलिस अफसरों की गाड़ियों के भी  पहिए थमने का संकट आ गया है.  बकाया न चुकाने के कारण SSP,DIG,IG की गाड़़ियों पर भी तेल का संकट है.Image result for latest image lucknow police
इसी तरह लखनऊ पुलिस पर नगर निगम ने भी आँखें टेढ़ी कर ली हैं. लखनऊ पुलिस नगर निगम की भी कर्जदार है. बीते कई सालों से पुलिस महकमे ने करोड़ों का टैक्स नहीं जमा किया है. इस मामले में अब नगर निगम ने SSP आवास समेत आधा दर्जन थानों को नोटिस भेज दी है.Image result for latest image lucknow police

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...