Wednesday, February 10, 2016

फैजाबाद : 2066 ग्राम पंचायत सदस्य पदों पर होंगे चुनाव

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
फ़ैजाबाद जिले में पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी से अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन शुरू हो गया है। जिले में मृत्यु के कारण रिक्त हुए तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही 475 ग्राम पंचायतों के 2066 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव कराए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने जिले में रिक्त क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह चुनाव नौ फरवरी से शुरु होकर 23 फरवरी तक चलेगी।

इस उप चुनाव में जिले के तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही 2066 ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव किया जाना है। चुनाव संबंधी जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया तक चलेगी। 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...