ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
वाराणसी. प्रदेश के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव का निधन हो गया है। उन्होंने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। कैलाश यादव के निधन से सपा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
दरअसल, गाजीपुर निवासी पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव मुलायम परिवार के बेहद करीबी थे। रविवार को वे जैतपुरा स्थित अपने आवास में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अंदर जा रहे थे। इसी दौरान लड़खड़ाकर गिर गए। गंभीर हालत में पहले उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर एयर एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेजा गया। मंगलवार को उन्होंने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उधर, कैलाश यादव के निधन की सूचना मिलते ही उनके आवास पर सपा नेताओं का जमावड़ा लग गया।
No comments:
Post a Comment