Friday, February 12, 2016

यूपी : 21 आईएएस अफसरों के तबादले

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 21 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. आज हुए तबादलों में प्रमुख सचिव लघु सिंचाई चंद्रप्रकाश को राजस्व परिषद भेजा गया है.
प्रभात कुमार को लघु सिंचाई का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सुधीर एम बोबड़े को प्रमुख सचिव दुग्ध विकास बनाया गया है.
आज हुए तबादलों में हरिओम को चकबंदी आयुक्त बनाया गया है. सुरेश चन्द्र से चकबंदी आयुक्त का चार्ज ले लिया गया है. अनिल कुमार तृतीय को राहत आयुक्त बनाया गया है.
के धनलक्ष्मी को एमडी लघु उद्योग निगम कानपुर और विपिन द्विवेदी को एमडी पीसीएफ से हटाकर अरविन्द सिंह को पीसीएफ का एमडी बनाया गया है.up gov
आज हुए तबादलों में सरकार ने राम विशाल मिश्रा को विशेष सचिव कारागार का चार्ज दिया है. मारकंडे साही को निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है.
राकेश मिश्रा निदेशक स्थानीय निकाय बनाये गए हैं. अविनाश कृष्ण सिंह विशेष सचिव चीनी-गन्ना बनाये गए हैं. ईश्वरी प्रसाद पांडे को विशेष सचिव समाज कल्याण बनाया गया है. प्रमोद उपाध्याय से विशेष सचिव उच्च शिक्षा का कार्यभार ले लिया गया है.
अनुराग पटेल को चीनी निगम का एमडी बनाया गया है. अनिल कुमार को विशेष सचिव वन का चार्ज दिया गया है. मनमोहन चौधरी एमडी हथकरघा निगम कानपुर, नेहा शर्मा आरएफसी मेरठ के पद पर भेजी गईं और रवीश गुप्ता सीडीओ बलरामपुर बनाये गए.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...