Saturday, February 13, 2016

अरुणिमा सिन्हा चोरो ने किया हाथ साफ

ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
एवरेस्ट फतह करने वाली पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा के अंबेडकर नगर स्थित घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना में दो लाख नकद व 10 लाख के आभूषण चोरी हुए हैं।
घटना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के पंडाटोला खत्रियाना मोहल्ले में हुई। यहां पर्वतारोही अरुणिमा का घर है। इसमें उनके अलावा भाई राहुल एवं बहन लक्ष्मी आदि रहते हैं। अरुणिमा ज्यादातर कार्यक्रमों के चलते बाहर की रहती हैं। 22 जनवरी को परिवारीजन उनसे मिलने लखनऊ गए थे।इस बीच गुरुवार की रात मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ घर में घुसे चोरों ने कमरों को पूरी रात खंगाल डाला। शुक्रवार को बाहरी गेट का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस एवं अरुणिमा के परिवार को दी। कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...