ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
एवरेस्ट फतह करने वाली पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा के अंबेडकर नगर स्थित घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना में दो लाख नकद व 10 लाख के आभूषण चोरी हुए हैं।
घटना कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के पंडाटोला खत्रियाना मोहल्ले में हुई। यहां पर्वतारोही अरुणिमा का घर है। इसमें उनके अलावा भाई राहुल एवं बहन लक्ष्मी आदि रहते हैं। अरुणिमा ज्यादातर कार्यक्रमों के चलते बाहर की रहती हैं। 22 जनवरी को परिवारीजन उनसे मिलने लखनऊ गए थे।
इस बीच गुरुवार की रात मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ घर में घुसे चोरों ने कमरों को पूरी रात खंगाल डाला। शुक्रवार को बाहरी गेट का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस एवं अरुणिमा के परिवार को दी। कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment