टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
गोरखपुर बड़हलगंज इलाके की युवती का अपहरण कर मुंबई ले जाकर बलात्कार करने के एक आरोपी अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नामजद दूसरे आरोपी की तलाश में चल रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस अन्य आरोपियाें के बारे में पता लगाएगी।युवती का आरोप है कि शादी के बहाने अमित ने उसे गांव से ले जाकर रेलवे स्टेशन पर शहजाद के हवाले कर दिया था।
शहजाद ने उसे कुछ दोस्तों की मदद से मुंबई ले जाकर रखा और वहां उसके साथ बलात्कार किया। युवती का यह भी आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक ने धर्म परिवर्तन कर उसके ऊपर शादी करने का दबाव बनाया था। किसी तरह उनके चंगुल से बचकर आई युवती ने घरवालों को आपबीती बताई फिर शिकायत करने थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसे लौटा दिया था।मामला एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बड़हलगंज एसओ ने बताया कि अमित को गिरफ्तारी कर लिया गया है। दूसरे आरोपी की तलाश चल रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।






