Tuesday, December 19, 2017

हिमाचल CM पद के लिए बैठको का दौर ये 5 नेता हैं बड़े दावेदार


  • हिमाचल सीएम पद के लिए ये 5 नेता हैं बड़े दावेदार

    टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
  • हिमाचल प्रदेश में बीजेपी जीत के बाद अपना सीएम बनाने की तैयारी कर रही है. दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान पांच चेहरों पर विचार कर रही है. चर्चा तो यह भी है कि हिमाचल से आने वाले कुछ केन्द्रीय मंत्रिओं को वापस हिमाचल बुलाकर सीएम पद दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इन पांच चेहरों के बारे में...
    हिमाचल सीएम पद के लिए ये 5 नेता हैं बड़े दावेदार जे पी नड्डा हिमाचल के बिलासपुर से आने वाले जे पी नड्डा हिमाचल के अगले सीएम हो सकते हैं. फिलहाल वे केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. पार्टी उन्हें हिमाचल वापस बुलाकर सीएम पद दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी माने जाने वाले जे पी नड्डा हिमाचल विधानसभा सदस्य नहीं है. ऐसे में 44 में से किसी एक विधायक को उनके लिए सीट खाली करनी होगी. नड्डा ब्राह्मण हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या बीजेपी 32 प्रतिशत ठाकुर आबादी वाले उन्हें सीएम बनाती है या नहीं.
  • हिमाचल सीएम पद के लिए ये 5 नेता हैं बड़े दावेदार
    अनुराग ठाकुर हमीरपुर से दो बार सांसद रह चुके अनुराग ठाकुर भी सीएम पद के दावेदार हैं. उनके पिता प्रेम कुमार धुमल बीजेपी से सीएम उम्मीदवार थे, लेकिन वे चुनाव हार गए. ऐसे में अनुराग ठाकुर को सीएम पद देने की बात की जा रही है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अनुराग ठाकुर हिमाचल में खासे लोकप्रिय हैं. धर्मशाला में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और आईपीएल को राज्य में लाने का श्रेय उन्हीं को जाता है.

     
  • सुरेश भारद्वाजसुरेश भारद्वाज हिमाचल प्रदेश के अपर रिजन के कद्दावर नेताओं में एक हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई है. उन्होंने इस बार भी वो भारी मतों से विजयी हुए हैं. उन्हें 43.24 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. बता दें कि भारद्वाज का जन्म 15 मार्च 1952 को हुआ और वो बीएससी, लॉ में ग्रेजुएट हैं. वो पहले एबीवीपी के साथ छात्र राजनीति में सक्रिया थे. 1982 में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष रहे और उसके बाद 2003 से लेकर 2006 तक फिर बीजेपी की कमान उन्होंने संभाली. 1990 में पहली बार विधायक चुने गये और उसके बाद 2007 में फिर विधायक बने. 2012 में भी उन्होंने शिमला से चुनाव जीता और अब तीसरी बार लगातार शिमला शहर से चुनाव जीतकर हैट्रिक बनाई है. इस बार उनकी टिकट कट गई थी, जो बाद में दी गई और उन्होंने जीत दर्ज की. वो दिसंबर 2016 में अपने विरोध को लेकर सुर्खियों में रहे थे.
  • हिमाचल सीएम पद के लिए ये 5 नेता हैं बड़े दावेदार
    जयराम ठाकुर जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश की सियायत में एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. ठाकुर का जन्म 6 जनवरी 1965 को मंडी जिले के टांडी में हुआ. ठाकुर ने अपना सियासी सफर छात्र राजनीति से किया. संगठन के मजबूत नेता माने जाने वाले ठाकुर 1998 में अपना पहला चुनाव जीता था. ठाकुर हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. धूमल सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. जयराम ठाकुर क्षत्रिय समाज से आते हैं. वो अपने समाज में मजबूत पकड़ रखने वाले नेता के तौर पर पहचान बना चुके हैं. जयराम ठाकुर पांचवी बार विधायक बने हैं. उन्होंने मंडी के सिराज विधानसभा से जीत दर्ज की है. इससे पहले जयराम हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का कार्यभार भी संभाल चुके हैं. संगठन और पार्टी के मजबूत नेता माने जाते हैं. जयराम ठाकुर के पिता का नाम जेठूराम ठाकुर है. इनकी पत्नी का नाम डॉ. साधना ठाकुर है

  • हिमाचल सीएम पद के लिए ये 5 नेता हैं बड़े दावेदार
    नरेंद्र बरगटानरेंद्र बरगटा ने जुब्बल कोटखाई से विजय हासिल की है और कांग्रेस के रोहित ठाकुर को 1062 मतों से हराया है. बरगटा को 27466 और ठाकुर को 26404 मत मिले

    .
  • No comments:

    All

    SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

    टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...