
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
कर्नाटक सरकार ने पिछले सप्ताह ही ये फैसला लिया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को बंगलुरु समेत राज्य में कहीं भी नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अब इस मामले पर खुद सनी लियोनी ने भी अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्होंने कार्यक्रम न करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। इसके अलावा 'कर्नाटक रक्षना वेदिका युवा सेना' ने धमकी दी थी कि यदि सनी लियोनी का न्यू ईयर इवेंट कैंसिल नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा।इस मामले पर सनी ने ट्विटर पर लिखा है कि बंगलुरु की पुलिस ने ये साफ कर दिया था कि वो सनी और न्यू ईयर कार्यक्रम में मौजूद होने वाले लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए वो कार्यक्रम नहीं करेंगी। वो चाहती हैं कि सबका नया साल अच्छा बीते और सब सुरक्षित रहें।
No comments:
Post a Comment