Tuesday, December 19, 2017

एक्ट्रेस के इवेंट पर सरकार ने लगाया था बैन, सनी लियोनी ने ट्वीट कर दिया जवाब

sunny leone gives answer on twitter to her bangalore event
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
कर्नाटक सरकार ने पिछले सप्ताह ही ये फैसला लिया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी को बंगलुरु समेत राज्य में कहीं भी नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अब इस मामले पर खुद सनी लियोनी ने भी अपनी बात सामने रखी है। उन्होंने ट्वीट कर अपने फैंस को बताया है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उन्होंने कार्यक्रम न करने का फैसला लिया है।
sunny leone gives answer on twitter to her bangalore event
आपको बता दें कि कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। इसके अलावा 'कर्नाटक रक्षना वेदिका युवा सेना' ने धमकी दी थी कि यदि सनी लियोनी का न्यू ईयर इवेंट कैंसिल नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा।इस मामले पर सनी ने ट्विटर पर लिखा है कि बंगलुरु की पुलिस ने ये साफ कर दिया था कि वो सनी और न्यू ईयर कार्यक्रम में मौजूद होने वाले लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए वो कार्यक्रम नहीं करेंगी। वो चाहती हैं कि सबका नया साल अच्छा बीते और सब सुरक्षित रहें। 
 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...