टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
फैजाबाद घना कोहरा नेपाल के टूरिस्टों पर आफत बनकर टूटा। यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही बस को मंगलवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर ही भाई-बहन समेत तीन टूरिस्टों ने दम तोड़ दिया जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा फैजाबाद के रौनाही क्षेत्र में हाईवे पर तब हुआ जब चाय-नाश्ते के लिए बस यू-टर्न लेकर ढाबे की तरह मुड़ रही थी। हादसा मंगलवार तड़के तीन बजे के करीब हुआ। नेपाल के बढ़नी से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस फैजाबाद शहर से आगे बढ़ी तो यात्रियों की मांग पर बस ड्राइवर ने चाय-पानी के लिए ढाबे पर बस रोकनी चाही।
रौनाही थाना क्षेत्र स्थित सलारपुर गांव के पास हाईवे पर दूसरी तरफ बने ढाबे पर जाने के लिए ड्राइवर जैसे ही कट से यू टर्न लेने लगा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
टूरिस्ट बस में चीख-पुकार मच गई। इनमें से कुछ यात्री जो सो रहे थे वे समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या। भाई-बहन समेत तीन टूरिस्ट की मौके पर ही मौत हो गई और 11 यात्री घायल हो गए। मृतकों में साकेत पटेल (27) और उसकी बहन श्वेता (18) पुत्री शिव प्रसाद पटेल व अमरजीत वर्मा (28) पुत्र रामतेज वर्मा शामिल हैं।
आवाज सुनकर आसपास के ढाबे के लोग और गांव चिर्रा मोहम्मदपुर सलारपुर गांव के लोग दौड़े। पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को जिला अस्पताल फैजाबाद पहुंचाया गया। रौनाही थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मृत लोगों के परिवारीजनों को खबर दी गई है। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।




No comments:
Post a Comment