Sunday, December 17, 2017

यूपी में 26 दिसंबर से 21 फरवरी तक नहीं होंगे DM और SDM के ट्रांसफर

Image result for image transfer posting
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
प्रदेश में 26 दिसंबर से 21 फरवरी तक मतदाता सूचियों के  पुनरीक्षण का अभियान चलेगा। इस दौरान डीएम, एडीएम व एसडीएम के तबादलों पर रोक रहेगी। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार 25 दिसंबर तक प्रशासनिक फेरबदल कर कई जिलों में नए डीएम-एसडीएम की तैनाती कर सकती है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के साथ ही वोटर लिस्ट में नाम पते की त्रुटियां दूर करने, पता बदलने, नाम जोड़े व हटाए जाएंगे।
21 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान प्रक्रिया जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर भी रोक रहेगी।
सूत्रों के मुताबिक इसे देखते हुए सरकार अभियान शुरू होने से पहले कुछ डीएम-एसडीएम के तबादले की तैयारी कर रही है। इससे माना जा रहा है कि 25 दिसंबर तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...