Tuesday, December 19, 2017

बुलडोजर के आगे लेट गई महिला फिर भी नहीं रूकी कार्रवाई

 टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 


सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नगर निगम का चुनाव हो चुका है जिसके बाद बीजेपी के पहले मेयर बनते ही अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान में तेजी आ गयी है. ताज़ा मामला सहारनपुर का है जहां एक युवती बुलडोज़र के सामने लेट गयी और रो-रो कर पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों से रहम की भीख मांगती रही. लेकिन न तो पुलिस ने और न ही कर्मचारियों ने पीडिता की एक सुनी और उसकी आखों के सामने उसका आशियाना ध्वस्त कर दिया.

दरअसल, सोमवार को नगर निगम ने जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया. शइस दौरान लेबर कॉलोनी स्थित करीब दो बीघा जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्ज़ा कर रखा था. लेबर कॉलोनी निवासी शिवानी भी इन्हीं लोगों में से एक यहां पर अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रह रही थी.



इस दौरान नगर निगम बुल्डोजर लेकर शिवानी के आशियाने के सामने पहुंच गयी. जिसके बाद शिवानी बुलडोज़र के सामने लेट गयी और रो-रो कर कहने लगी कि इसके अलावा उसके पास कोई दूसरा ठिकाना नहीं है. शिवानी कहती रही कि वो अपना परिवार लेकर कहा जाएगी लेकिन पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को उसपर दया नहीं आई.महिला बुलडोज़र के सामने लेटी रही इस बीच महिला पुलिस कर्मियों ने जबरन उसे बुल्डोजर के आगे से हटा दिया. शिवानी रोती और बिलखती रही और बुल्डोजर से उसके आशियाने को एक झटके में ध्वस्त कर दिया गया.नगर आयुक्त गौरव वर्मा ने बताया कि नगर निगम की जमीन पर कब्जा हटाने का अभियान शुरू किया गया है. जिस व्यक्ति ने भी नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, वो स्वयं ही हटा लें अन्यथा जबरन कब्जा हटाया जाएगा.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...