Saturday, December 23, 2017

करारी हार व पारिवारिक रार चौथी बार नहीं मनाया जाएगा सैफई महोत्सव

Image result for image saifai mahotsav

टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो

इटावा. समाजवादी पार्टी में पारिवारिक कलह एक बार फिर से सामने आई है. हर साल की तरह इस बार सैफई महोत्सव नहीं मनाया जाएगा. हालांकि बीते दिनों सैफई महोत्सव कमेटी ने इस आयोजन के लिए मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को जानकारी दे दी थी. लेकिन इस बार मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ही उदासीन नजर आए. यह चौथा मौका है जब महोत्सव नहीं मनाया जाएगा.

माना जा रहा है कि समाजवादी परिवार में तकरार के चलते इस महोत्सव को टाल दिया गया है. बता दें कि हर साल 26 दिसंबर से इस सांस्कृतिक महोत्सव की शुरुआत की जाती थी. वहीं कार्यक्रम के न होने से स्थानीय लोग भी काफी निराश हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे रणवीर सिंह यादव की स्मृति में सैफई महोत्सव का आयोजन किया जाता था. इसकी शुरुआत 1996 में रणवीर सिंह यादव ने की थी.
Image result for image saifai mahotsav
जानकारी के मुताबिक यह मेला ब्लाक प्रांगण में छोटे से रूप में लगाया जाता था. धीरे-धीरे इसने विस्तार ले लिया. वर्ष 2002 में मेला संस्थापक रणवीर सिंह यादव का निधन हो गया. साल 2003 में मुलायम के नेतृत्व में प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो मेले का नामकरण रणवीर सिंह के नाम पर ही कर दिया गया. मुलायम ने सैफई के मेले को भव्यता प्रदान करते हुए ब्लाक स्तर पर एक भव्य पंडाल का निर्माण कराया. उसके बाद सैफई महोत्सव ख्याति के नए सोपान चढ़ता चला गया. यह चौथा मौका है, जब महोत्सव नहीं होगा. इससे पहले वर्ष 2007 और वर्ष 2011 में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इसको रद्द किया गया था और 2016 में मुलायम परिवार में खींचतान का ग्रहण लगा था.
Image result for image saifai mahotsav
वहीं इस साल सपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बीच कुछ अनबन के कारण इसे नहीं कराया जा रहा है. हालांकि सैफई गांव में 23 दिसंबर से इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग का शुभारंभ करने स्वयं अखिलेश यादव आ रहे हैं.
ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन होगा
बीते दिनों सैफई आए अखिलेश यादव ने सैफई महोत्सव के बारे में पत्रकारों को बताया था कि सीवर लाइन की खोदाई के कारण इस वर्ष सैफई महोत्सव नहीं होगा। उसकी जगह खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्रिकेट लीग का आयोजन कराएंगे और युवाओं को उससे जोड़ा जाएगा। सैफई महोत्सव समिति के कार्यकारी प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता का कहना है कि महोत्सव कमेटी ने महोत्सव कराने का फैसला मुलायम सिंह व अखिलेश यादव पर छोड़ दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूबे में सपा की करारी हार व पारिवारिक रार ही महोत्सव न होने का मुख्य कारण है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...