टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा शमशाबाद थाने के सामने रखी पुरानी गाडियां अचानक आग के गोले में बदल गयी. देखते ही देखते आग फैल गयी जिसने एक-एक कर पास रखी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची कई गाडियां जलकर राख हो चुकी थी. फिलहाल आग कैसे और कब लगी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. काफी मशक्कतों के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और अन्य गाड़ियों को जलने से बचाया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. उधर पुलिस भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.
No comments:
Post a Comment