टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ.लगातार यूपीकोका को लेकर विपक्ष सूबे की सरकार पर हमलावर है. जहां विपक्ष लगातार यूपीकोका का विरोध कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ यूपी डीजीपी सुलखान सिंह को भारी पड़ गया.
दरअसल यूपीकोका को लेकर एक टीवी चैनल को डीजीपी ने विवादास्पद बयान दिया है. जिसके बाद सपा ने सुलखान सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन मामला उठाया है.
विधान परिषद से पास हुए बगैर यूपीकोका पर डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है. सपा सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को सुलखान सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया है. उन्होने कहा अभी यह विधेयक विधान परिषद में नहीं आया है. लेकिन गुरुवार को ही डीजीपी एक चैनल में कह रहे थे कि यह अधिनियम बहुत अच्छा है.
शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि डीजीपी ने उच्च सदन की गरिमा गिराई है. बगैर परिषद में पास हुए और राज्यपाल के हस्ताक्षर के बगैर यह अधिनियम नहीं बन सकता है. उन्हें इस सदन में बुलाकर माफी मंगवानी चाहिए. सभापति रमेश यादव ने नेता सदन से इस मामले को दिखवाने के निर्देश दिए. इस पर नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा था. वहीं इस पर डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि उन्होंने टीवी चैनल से कहा था कि यूपीकोका अधिनियम बन जाएगा तो यह सूबे के लिए बहुत अच्छा होगा. उनकी मंशा सदन की गरिमा गिराना नहीं थी.
No comments:
Post a Comment