टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी में जब से योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार आई है तब से उसने पूर्ववर्ती सपा सरकार के फैसले पलट दिए हैं. इसके चलते कई योजनाएं भी बंद हो चुकी हैं. इन्हीं में से एक है श्रवण यात्रा जो सूबे के बुजुर्गों को तीर्थाटन कराने के लिए चलाई जाती थी. योगी सरकार के मंत्री का कहना है कि जनहित में इस यात्रा को बंद कर दिया गया है और फिलहाल सरकार का इसे चालू करने का कोई इरादा नहीं है सोमवार को विधानसभा में बीजेपी के ही विधायक ने इस सवाल को उठाया था. बस्ती से बीजेपी के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सवाल किया कि बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थाटन कराने वाली श्रवण यात्रा का रजिस्ट्रेशन क्यों बंद है और उसे कब चालू किया जाएगा? उनके इस सवाल के जवाब में योगी सरकार के धार्मिक मामलों के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि इस योजना को फिलहाल जनहित में बंद कर दिया गया है. मंत्री के मुताबिक़ इस यात्रा के खर्च के चलते सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा था. उन्होंने भविष्य में भी फिलहाल इसे शुरू न किए जाने की बात कही. बता दें कि इससे पहले श्रवण यात्रा को आयोजित करने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया था. अपने इस फासिले के लिए आईआरसीटीसी ने सरकार की तरफ से इस यात्रा के लिए फण्ड न मिलने का हवाला दिया था.
No comments:
Post a Comment