टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
बहराइच. उत्तर प्रदेश के जिले बहराइच के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब घर के बाहर खड़े युवक पर अचानक एक तेंदुए ने हमला कर दिया. इस दौरान गश्त पर निकली डायल 100 टीम और ग्रामीणों की घेराबंदी पर तेंदुआ खेत में घुस गया, राहत वाली बात तो यह है कि इस दौरान युवक को तेंदुए की गिरफ्त से बचा लोया गया. इस हमले में कुछ ग्रामीणों को चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
दरअसल, कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के धर्मापुर रेंज अंतर्गत हरखापुर गांव निवासी जिब्राइल जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. अपने पिता सगीर के साथ गेहूं के खेत के पास खड़ा था. इस बीच अचानक खेत से एक तेंदुआ निकला और उसने पास खड़े युवक की गर्दन पर हमला कर दिया. युवक की चीख सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद पिता सगीर ने शोर मचाया, तभी गांव के लोग दौड़े.
घेराबंदी कर मशाल जलाकर लगाया हांका
इस बीच गश्त पर डायल 100 की टीम भी पहुंच गई. टीम के सिपाही इमरान बेग, जैनुल आब्दीन और बैजनाथ तिवारी के साथ ही ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर मशाल जलाया और हांका लगाते हुए तेंदुए की ओर बढे. भीड़ देख तेंदुआ युवक को छोड़ गन्ने के खेत में घुस गया. इस हमले में युवक को काफी चोटें आई हैं.जिसके बाद यूज़ पास के अस्पताल में इलाज के लिए भारती करा दिया गया है. घटना की सूचना रेंज कार्यालय पर दी गई लेकिन कोई भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा है.
No comments:
Post a Comment