Tuesday, December 19, 2017

ठण्ड से ठिठुरी यूपी लगातार गोते लगा और डरा रहा है पारा



टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
 लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह से ही कोहरे की हलकी पर्त छाई हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में अत्यधिक गिरावट आई है जो अगले 24 घंटों के दौरान और कम हो सकती है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह राजधानी में हल्के कोहरे का असर दिखाई दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा धूप निकलेगी और आसमान साफ रहेगा. मिली जानकारी के मुताबिक दिन में 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवायें चलेगी जिससे ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को लखनऊ का न्यूतमन तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. ठीक इसी तरह मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 11 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 9 डिग्री सेल्सियस, बनारस का 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...