Saturday, December 23, 2017

बहुचर्चित चारा घोटाला: लालू समेत 17 दोषी करार, पुलिस कस्टडी में RJD सुप्रीमो

बहुचर्चित चारा घोटाला: लालू यादव समेत 17 दोषी करार, पुलिस कस्टडी में आरजेडी सुप्रीमो
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो  
बहुचर्चित चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव समेत 17 लोगों को देाषी करार दिया है। दोषियों को तीन जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। लाले यादव को पलिस कस्टडी में लिया गया है। पांच आरोपी बरी कर दिए गए हैं। इस मामले में 34लोगों पर आरोपी थे। इसमें 11 आरोपियों की ट्रायल के दौरान मौत हो चुकी है। दो आरोपी सरकारी गवाह बन गए थे। बिहार समेत देश की सियासत को हिला देने वाले इस चर्चित चारा घोटाले में सीबीआई अदलत में गत 13 दिसंबर को सुनवाई पूरी हुई हो गई थी। शनिवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने फैसला सुनाया। फैसले के लिए लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा रांची स्थित सीबीआई अदालत पहले ही पहुंच चुके थे। अदालत के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा थी। अदालत का फैसला आते ही राजेडी समर्थक आक्रोशित हो गए। वहीं लाले यादव अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे। फैसले के पहले मीडिया से मुखातिब आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे न्याययिक प्रक्रिया पर भरोसा है। जिस तरह से 2जी और आदर्श स्कैम में बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश हुआ है, उसी तरह इस मामाले में भी होगा। यादव ने कहा कि मेरे समर्थक जानते हैं कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। मुझे जेल जाना मंजूर है, लेकिन राजनीतिक विरोधियों के आगे घुटने टेकना मंजूर नहीं है।

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...