टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो
मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है. यहां मौसी और भांजे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई जिसमे युवती को गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया जबकि बच्चे की गर्दन को धड़ से अलग कर दिया गया.
मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने क्षेत्र का है. यहां बीते मंगलवार को 22 वर्षीय युवती और 8 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई, दोनों रिश्ते में मौसी-भांजे लगते थे. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी.
इस दौरान पुलिस ने आस-पास के इलाकों में दोनों को तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चला. गायब होने के करीब एक दिन बाद बुधवार सुबह दोनों का खून से लथपथ शव लुहारी खुर्द गांव के जंगल में मिला. जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो तो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. जहां युवती की गर्दन धारदार हथियार से रेती हुई मिली. साथ ही बच्चे का सिर धड़ से अलग मिला.
मिली जानकारी के मुताबिक रात भर जंगल मे शवों के पड़े रहने से कटे सिर को तो जानवरों ने भी नोच रखा था. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल को देख ऐसा लग रहा था कि दोनों को बड़ी बेरहमी से मौत के घात उतरा गया है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की, इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि अभी तक पुलिस ना तो हत्यारे का पता लगा पाई है और ना ही हत्या की वजह का सुराग लगा पाई है.
No comments:
Post a Comment