Sunday, November 26, 2017

निकाय चुनाव: फर्जी वोटिंग की शिकायत,आठ महिलाएं गिरफ्तार

निकाय चुनाव: फर्जी वोटिंग के आरोप में आठ महिलाएं गिरफ्तार
टीम ब्रेक न्यूज़ ब्यूरो 
वाराणसी. यूपी में 25 जिलों में निकाय चुनावों की प्रक्रिया चल रही है. बूथों पर अपने वोट डालने लोग पहुंच ही रहे हैं साथ ही फर्जी मतदान करने वाले भी पीछे नहीं हैं. पुलिस ने आठ ऐसी महिलाओं को हिरासत में लिया, जो फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदान करने आई थी. वाराणसी में पंचकोशी से पाण्डेयपुर मार्ग पर सेंट मैरिज स्कूल में फर्जी मतदान करते आठ महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. इनके साथ ही दो पुरुषों को हिरासत में लिया गया है इन सभी को फर्जी आधार कार्ड के सहारे फर्जी मतदान करने के मामले में हिरासत में लिया गया है. पुलिस को इन लोगों ने बताया कि इनको फर्जी वोट देने के लिए रुपए देने का लालच दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया हिरासत में ली गई सभी लोग अलग अलग जगहों से मतदान करने आये थे. हिरासत में ली गई महिलाएं और पुरुष दानगंज,मुनारी और कोटवा के रहने वाले हैं. इसके साथ ही आज राजाबाजार में मतदान के दौरान हंगामा करते हुए कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है.बता दें कि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर पृथ्वीश नाग ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. इसके साथ ही शहर के विधायक रविंद्र जयसवाल वोट ने भी अपना वोट डाला. आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मृदुला जयसवाल मतदान करने के बाद बीजेपी की दुपट्टा डालकर बाहर निकलीं. चौखम्भा स्थित अग्रसेन महाजनी बूथ पर मेयर उम्मीदवार पहुंची थीं. इस दौरान कई जगहों पर बड़ी खामियां भी नजर आई. जिसमें कई लोगों के नाम ही लिस्ट में नहीं मिले. जगतगंज इलाके में बाहर रहने वालों के नाम जुड़े मगर यहाँ रह रहे अधिकतर के नाम कटने से मतदाता मायूस होकर घर लौटे. वहीं लोकसभा और विधानसभा में कई क्षेत्रों के मतदाताओं का नाम सूची में होने पर भी नगर निगम मतदाता सूची में नाम न होने से नाराजगी देखने को मिली. जबकि इम्पीरियल पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र से मायूस होकर कई मतदाता लौट गए.

No comments:

All

SC ने पब्लिक सर्वेंट की तत्काल अरेस्टिंग पर लगाई रोक, कहा-इस एक्ट का हो रहा है दुरुपयोग

टीम ब्रेक न्यूज ब्यूरो  नई दिल्ली. एससी-एसटी एक्ट के तहत मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं. एक याचिका पर सुनवाई के दौ...